November 22, 2024

पीएम मोदी तेलंगाना में परिवारवाद के बहाने केसीआर पर बरसे, योगी आदित्यनाथ को दी बधाई

हैदराबाद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तेलंगाना के दौरे पर हैं, जहां भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है। हैदराबाद में उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए परिवारवाद पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री ने कहा, ''परिवारवाद की वजह से देश के युवाओं और प्रतिभाओं को देश की राजनीति में आने का अवसर भी नहीं मिलता है। परिवारवाद उनके हर सपने को कुचलता है। उनके लिए हर दरवाजे को बंद करता है।'' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''आज 21वीं सदी के भारत के लिए परिवारवाद से मुक्ति, परिवारवादी पार्टियों से मुक्ति एक संकल्प भी है और एक नैतिक आंदोलन भी है। जहां-जहां परिवारवादी पार्टियां हटी हैं, उनका अस्त हुआ है तो वहां-वहां विकास के रास्ते भी खुले हैं।''

हैदराबाद के बेगमपेट एयरपोर्ट पर बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, ''परिवारवाद की पार्टियां सिर्फ़ अपना विकास करती है। अपने परिवार की सदस्यों की तिजोरियां भरती हैं। इन परिवारवाद पार्टियों को गरीब के दर्द की चिंता नहीं होती है।'' उन्होंने कहा, ''इनकी राजनीति सिर्फ़ इस बात पर केंद्रीत होती है कि एक परिवार लगातार किसी भी तरह सत्ता पर कब्ज़ा करके लूट सके तो लूटता रहे।''

भाजपा कार्यकर्ताओं से मोदी की अपील
पीएम मोदी ने कहा, ''मैं आप सभी भाजपा कार्यकर्ताओं से कहूंगा कि हमें पूरी मेहनत करनी है। हमें तेलंगाना की जनता की सेवा में कोई कोर-कसर नहीं छोड़नी है। मुझे पूरे विश्वास है कि भाजपा का हर एक कार्यकर्ता इसी उत्साह और समर्पण के साथ आगे भी कार्य करता रहेगा।''

तेलंगाना से योगी को बधाई
मोदी ने कहा, ''मैं तेलंगाना की इस धरती से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्रीमान योगी आदित्यनाथ जी को भी बधाई देता हूं। उनको किसी ने कहा कि फलां जगह पर नहीं जाना चाहिए, लेकिन योगी जी ने कहा कि मैं विज्ञान पर विश्वास करता हूं और वो चले गए। आज वो दोबारा मुख्यमंत्री बने हैं।''

 

You may have missed