मुख्यमंत्री के आगमन से पहले नक्सलियों ने फेंके पर्चे

कांकेर
भेंट – मुलाकात कार्यक्रम के तहत मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 30 मई को दुगुर्कोंदल आने वाले हैं और इससे पहले दिनदुगुर्कोंदल विकासखंड मुख्यालय में ग्राम पंचायत भवन के सामने भानुप्रतापपुर मुख्य मार्ग पर नक्सलियों ने बीती रात पर्चे फेंके। पर्चों में सरकार द्वारा की जा रही पुलिस भर्ती, जिसे बस्तर फाइटर्स के नाम से किया जा रहा है में युवाओं को भर्ती नही होने की अपील की गई है। नक्सलियों ने कहा है कि सरकार द्वारा आयोजित इस भर्ती अभियान का हिस्सा ना बने, जल, जंगल और जमीन को सुरक्षित करने के लिए हम सदैव आम जनता के साथ रहेंगे।

पर्चे फेंकेजाने की सूचना मिलने के बाद दुर्गकोंदल पुलिस ने पर्चों को जब्त कर लिया है। गौरतलब है कि मुख्य मार्ग पर नक्सलियों द्वारा फेंके गए पर्चे मिलने के बाद से सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था कर दी गई है। आज से 03 दिन बाद दुगुर्कोंदल में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आगमन होने जा रहा है। ऐसे में नक्सलियों के पर्चे फेंके जाने से इसे सुरक्षाबलों द्वारा गंभीरता से लिया है।