देश में बीते 24 घंटों में 2,035 मरीज हुए ठीक, एक्टिव केसों की संख्या 17 हजार के पार
नई दिल्ली
देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में फिर से उतार-चढ़ाव जारी है। स्वास्थ्य मंत्रायल की तरफ से रविवार (29 मई) को जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2,828 नए मरीज सामने आए हैं, जबकि 14 मरीजों की मौत हो गई है। बीते 24 घंटों में 2,035 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए है। देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की बात करें तो वो 17,087 हैं। कोविड-19 से कुल मौतों का आंकड़ा 5,24,586 तक पहुंच गई है। देश में कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 1,93,28,44,077 से अधिक है।