नौसेना से रिटायर होने के बाद करने लगा ड्रग्स की तस्करी, आंध्र प्रदेश व ओडिशा के तस्करों से निकला संपर्क

नई दिल्ली
द्वारका जिला पुलिस के वाहन चोरी निरोधक दस्ते (एएटीएस) ने नशा तस्करों के गिरोह के दो बदमाशों जितेंद्र और धर्मबीर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनसे गांजा खरीदने वाले अमित नामक आरोपित को भी दबोचा है। जितेंद्र नौसेना से सेवानिवृत्त होने के बाद ड्रग्स तस्करी करने लगा। नौसेना में वह विशाखापत्तनम में तैनात था। विशाखापत्तनम में तैनाती के दौरान ही वह आंध्रप्रदेश व ओडिशा के गांजा तस्करों के संपर्क में आया और तस्करी करने लगा।

द्वारका जिला पुलिस उपायुक्त शंकर चौधरी ने बताया कि आरोपितों के पास से लगभग 90 किलो गांजा बरामद हुआ है। उन्होंने बताया कि 21 मई को दस्ते के प्रभारी इंस्पेक्टर कमलेश कुमार के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम को सूचना मिली कि गांजा तस्करी करने वाला एक शख्स नंगली इलाके में आने वाला है। इस सूचना के आधार पर टीम ने इलाके में घेराबंदी कर जितेंद्र को दबोच लिया। तलाशी में इसके पास से 21.3 किलो गांजा बरामद हुआ।

पुलिस को जितेंद्र से धर्मबीर के बारे में पता चला। इसके बाद पुलिस ने धर्मबीर को भी पकड़ लिया। धर्मबीर के पास से 64 किलो गांजा मिला। इसके बाद पुलिस ने अमित नामक व्यक्ति को दबोचा जो इनसे गांजा खरीदता था। इसके पास से से करीब चार किलो गांजा बरामद हुआ।