बेटमा, इंदौर और रतलाम के लाजिस्टिक कॉरिडोर प्रोजेक्ट का नोटिफिकेशन जारी

भोपाल
बेटमा में मल्टी लाजिस्टिक कॉरिडोर बनाया जाएगा वहीं इंदौर में इकानोमिक कॉरिडोर और रतलाम में इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल एरिया विकसित किया जाएगा। औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग ने इनके प्रस्तावों को स्वीकृति देते हुए नोटिफिकेशन जारी कर दिए है। जल्द ही इन पर काम शुरु किया जाएगा।
सूत्रों के मुताबिक बेटमा में मल्टी मॉडल लाजिस्टिक कॉरिडोर बनाया जाना है। लगभग दो हजार एकड़ से अधिक जमीन पर इसे विकसित किया जाएगा। राज्य सरकार इसे विकसित करने एक हजार करोड़ से भी अधिक राशि खर्च करेगी। इस कॉरिडोर के लिए नए नेशनल हाईवे के साथ एक नया रेलवे ट्रैक भी बनाकर इस कॉरिडोर को देश के अन्य हिस्सों से जोड़ा जाएगा ताकि यहां आवागमन के पर्याप्त संसाधन मिल सके।
इंदौर में एक इकानामिक कॉरिडोर बनाए जाने की राह भी आसान हो गई है। सुपर कॉरिडोर के अंतिम छोर से नैनोद, इंदौर-अहमदाबाद हाइवे को जोड़ते हुए राउ बाइपास से एबी रोड को जोड़ते हुए इकानामिक कॉरिडोर से जोड़ा जाएगा। इस कॉरिडोर में स्टार्टअप सिटी, आईटी पार्क, डेटा सिटी, फिनटेक सिटी और एयरो सिटी विकसित की जाएगी। तीन हजार एकड़ से अधिक क्षेत्र में बनने वाले इस कॉरिडोर के निर्माण पर पंद्रह सौ करोड़ खर्च होंगे। 15.5 किलोमीटर लंबे इस प्रोजेक्ट को स्काय लाइन नाम से पुकारा जाएगा।
रतलाम में प्रदेश का दूसरा इंडस्ट्रियल इन्वेस्टमेंट क्षेत्र विकसित किया जाएगा। यहां इंटीग्रेटेड इंडस्ट्री लगाई जा सकेंगी। इसके साथ ही यहां आवासीय और व्यावसायिक टाउनशिप भी विकसित की जाएगी। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे के आसपास चार हजार एकड़ से अधिक जमीन पर रतलाम-मंदसौर-नीमच निवेश क्षेत्र तैयार किया जाएगा।
इनका कहना
बेटमा, रतलाम और इंदौर में इकानोमिक कॉरिडोर के लिए अधिसूचना का प्रकाशन किया जा चुका है। जल्द ही यहां काम शुरु किया जाएगा। इन तीनो औद्योगिक क्षेत्रों की स्थापना से प्रदेश के औद्योगिक विकास को गति मिलेगी और निवेशकों के आने की राह आसान होगी।
संजय शुक्ला, प्रमुख सचिव, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग