बिहार के 130 लाभार्थियों से सीधे संवाद करेंगे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, हिमाचल से होंगे लाइव

हाजीपुर
आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 मई को केंद्र प्रायोजित योजनाओं के वैशाली जिले के 130 लाभार्थियों से सीधा संवाद करेंगे। हिमांचल प्रदेश की राजधानी शिमला से वीडियो कांफ्रेंसिंग माध्यम से सीधा संवाद के अवसर पर जिले के जनप्रतिनिधियों, पदाधिकारी एवं चयनित लाभार्थियों को संबोधित करेंगे। इसके लिए यहां बिहार सुधारात्मक प्रशासनिक संस्थान बीका सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए प्रशासनिक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। जिलाधिकारी यशपाल मीणा ने इस संपूर्ण कार्यक्रम की जिम्मेवारी उप विकास आयुक्त को सौंपी है। इसके साथ जिला पंचायत राज पदाधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए पदाधिकारियों को अलग-अलग दायित्व सौंपा है एवं समय सीमा के अंदर सभी कार्यों को पूरा कर लेने का निदेश दिया है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री का संवाद कार्यक्रम एक साथ दो हिस्सों में आयोजित होगा। पहले हिस्से में किसान सम्मान निधि की किस्त लाभुकों के खाते में डाली जाएगी जिसके लिए जिला कृषि पदाधिकारी को जिला कृषि विज्ञान केंद्र हाजीपुर में सभी जरूरी व्यवस्था कराने का निदेश दिया गया है। वहीं दूसरे हिस्से में जिला स्तर पर बीका में संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया है। यह दोनों कार्यक्रम साथ-साथ चलेंगे। जिलाधिकारी ने आयोजन स्थल पर प्रवेश एवं निकास की उचित व्यवस्था करने, विद्युत की वैकल्पिक व्यवस्था सहित पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था करने का निदेश दिया गया है। सभी 13 योजनाओं के चयनित लाभुकों को कार्यक्रम स्थल तक लाने और कार्यक्रम की समाप्ति पर उन्हें घर तक पहुंचाने की व्यवस्था करने का निदेश दिया गया है। इस अवसर पर जिला स्तर पर केंद्र एवं राज्य सरकार के जन प्रतिनिधि, स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार, पंचायती राज संस्थाओं के सदस्य, जिला के सम्मानित नागरिक, सभी प्रशासनिक पदाधिकारी, बैंकर्स एवं सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि को आमंत्रित करने का भी निदेश दिया गया है। इस दौरान आयोजन स्थल पर मेडिकल कैंप, एम्बुलेंस, अग्निशमन वाहन की व्यवस्था रखने तथा मीडिया कवरेज एवं वेबकास्टिंग की व्यवस्था कराने का निदेश दिया गया है।