शातिर चोर दबोचा लुधियाना पुलिस ने, बिजली की तार व लोहे के खंभे कर रहा था चोरी

लुधियाना
थाना मेहरबान पुलिस ने चोरी के सामान समेत एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से लोहे का सरिया, तार व पाइप बरामद हुए हैं। आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर सोमवार उसे अदालत में पेश किया गया, जहां से रिमांड हासिल करके सख्ती से पूछताछ की जा रही है।

पिछले कुछ दिनों से चोरी हो रहे थे बिजली व लोहे के खंभे
एएसआइ बख्शीश सिंह ने बताया कि उसकी पहचान मेहरबान निवासी गुरविंदर सिंह के रूप में हुई। पुलिस ने शिमला कालोनी निवासी लक्की सिंह की शिकायत पर उसके खिलाफ केस दर्ज किया। अपने बयान में उसने बताया कि वो सकेश्वर कालोनी ग्रीन हौजरी कांप्लेक्स की देख-रेख का काम करता है। वहां कुछ दिनों से बिजली की तार व लोहे के खंभे चोरी हो रहे थे।

आराेपित का पुराना रिकार्ड किया जा रहा चेक
18-19 मई की रात भी वहां से बिजली की मोटी तार चोरी हो गई। पुलिस ने जब इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की तो उक्त आरोपित चोरी करके जाता नजर आ गया। इसके आधार पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। बख्शीश सिंह ने कहा कि आराेपित का पुराना रिकार्ड चेक किया जा रहा है। उससे की जा रही पूछताछ में अहम खुलासे होने की संभावना है।