September 17, 2024

Dhanbad: Today, there will be thunderous hums, humours, flowers of songs, the town hall reached to get drenched in poetry.

धनबाद
आज धनबाद में ओज हुंकार, हास्‍य बौछार, गीत फुहार और गजल गुलजार की फूलझडि़यां फूटेंगी। काव्‍य रस की इस बारिश में आपको भिगोने को एक से बढ़कर एक कवि आज महफिल सजाएंगे। आज शाम सात बजे से गोल्‍फ ग्राउंड के बगल में स्थित न्यू टाउन हाॅल में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन 2022 का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में डाॅक्‍टर प्रवीण शुक्ला, बलराम श्रीवास्तव, गौरी मिश्रा, डाॅ कलीम कैसर एवं प्रख्यात मिश्रा शिरकत करेंगे। सांसद पीएन सिंह, उपायुक्त संदीप सिंह, एसएसपी संजीव कुमार और निवर्तमान मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल भी उपस्थित रहेंगे। कविता की इस म‍हफिल से धनबाद की शाम काे खुशनुमा बनाने की सारी तैयारी पूरी हो चुकी है। कार्यक्रम में प्रवेश बिल्‍कुल निश्‍शुल्‍क है। कार्यक्रम में प्रवेश के लिए पास जारी किया गया है, लेकिन जिन्‍हें पास न भी मिला हो, उन्‍हें भी जागरण इस कार्यक्रम में आमंत्रित करता है।

कविता की समझ रखने वाला शहर है धनबाद
कार्यक्रम में हिस्‍सा लेने के लिए सारे कवि धनबाद पहुंच चुके हैं। कवयित्री गौरी मिश्रा ने कहा कि झारखंड में आकर कविता पाठ करना उन्‍हें बेहद पसंद है। उन्‍होंने कहा कि धनबाद के लोग कविता की समझ रखने वाले हैं। इसी से लगता है कि यह शहर जिंदा है। यहां की रौनक बरकरार है। उन्‍होंने कहा कि जब भी धनबाद आने का मौका मिला, चेहरे पर मुस्‍कान तैर जाती है।

कार्यक्रम के आयोजन में 99 ग्रुप, गोल संस्थान, सूर्या रियलकान, आरकेवी शांतिनिकेतन, नालंदा प्रमोटर्स एंड डेवलपर्स, सलूजा गोल्ड, अलौकिक ग्रुप, फिंसटेम ग्रुप, आर स्क्वायर ग्रुप, लैंडमार्क सोसाइटी, यूनाइटेड डेवलपर्स, जगन्नाथ पुरम, वीटी इंफ्रा प्रोजेक्ट लिमिटेड, अशर्फी अस्पताल, आविष्कार डायग्नोस्टिक्रो पाइप्स, जय टीएमटी, नेक्सा, मारुति सुजुकी, वैनहुसैन, जूही मोटर्स, रेनाल्ट, शारदा क्लीनिक, महिंद्रा, क्रिसेंट इंटरनेशनल स्कूल, एसएसएमसी हास्पिटल, जौहरी बाजार, बीएलबीएल, आनंद क्योर एंड केयर, बटरफ्लाई, जेपी हास्पिटल एवं रिसर्च सेंटर, अंशुप्रिया, धनबाद स्कूल आफ नर्सिंग, डाॅक्‍टर सुजीत कुमार ईएनटी क्लिनिक, चेतन अर्नामेंटस, सेनको गोल्ड एवं ज्ञान भारती का सहयोग है।

You may have missed