September 14, 2024

नाबालिग लड़की से बस में सामूहिक दुष्कर्म, ड्राइवर,खलासी और कंडक्टर शामिल

बेतिया
पश्चिम चंपारण (Paschimi Champaran) में दिल्ली की निर्भया कांड (Nirbhaya Kand) जैसी घटना घटी है। यहां पर एक नाबालिग लड़की से सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape In Bus) का मामला सामने आया है। बेतिया बस स्टैंड में पटना जाने वाली बस में नाबालिग लड़की के साथ ड्राइवर, खलासी और कंडक्टर ने सामूहिक दुष्कर्म को अंजाम दिया है। पुलिस ने मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों खलासी और कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि बस का ड्राइवर फरार है। नाबालिग लड़की का आरोप है कि उसे पटना ले जाने की बात कहकर खलासी ने बस में बैठाया था। फिर ड्राइवर ने बस को बस स्टैंड से हटाकर बाईपास रोड में लगा दिया। लड़की को पेय पदार्थ में नशीली दवा मिलाकर पिला दिया गया। बेहोश हो जाने पर बस में नाबालिग के साथ दुष्कर्म किया गया।

इसके बाद पीड़िता को बस में बंद कर ड्राइवर खलासी फरार हो गए। नाबालिग लड़की को होश आने पर वह अंदर से बस का दरवाजा खटखटा रही थी, तो राहगीरों ने बस का दरवाजा खोला और स्थानीय नगर थाना की पुलिस को सूचना दी। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस नाबालिग लड़की को अपनी सुरक्षा में साथ ले गई और जांच पड़ताल कर रही है। फिलहाल उसे मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है।

नाबालिग लड़की आरोप है कि उसे नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को ड्राइवर, खलासी व एक अन्य के द्वारा अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना से पूरे बेतिया में खलबली मच गई है। फिलहाल पुलिस ने खलासी और कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया है।

ड्राइवर की तलाश की जा रही है वैसे जिस तरह से दिन दहाड़े बेतिया बस स्टैंड में इस तरह की घटना हुई वह कई सवाल को जरूर खड़ा कर रही है। आखिर सुरक्षा कहां मिलेगी।