September 21, 2024

कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी, दर्ज हुए 12847 नए केस, 14 की मौत

नई दिल्ली
 भारत में कोरोना वायरस के मामलों में फिर से बढ़ोतरी देखी जा रही है। देश में शुक्रवार (17 जून) को फिर पिछले 24 घंटों में 12,847 नए कोरोना केस सामने आए हैं। वहीं इस दौरान एक दिन में 7,985 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। भारत में पिछले 24 घंटों में 14 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि भारत में कोरोना एक्टिव केसों की संख्या 63,063 है।

वहीं, इस दौरान 14 लोगों की मौत हुई है. नए मामलों के अलावा संक्रमण दर (Infection Rate) यानी पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) और एक्टिव केस (Active Case) में भी बढ़ोतरी हो रही है. आकड़ों के मुताबिक, देश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 63 हजार 063 हो गए हैं. वहीं कुल मामलों की संख्या पर नजर डालें तो ये आकड़ा 4 करोड़ 32 लाख 70 हजार 577 तक जा पहुंचा है. इसके अलावा करोना काल की शुरुआत से लेकर अब तक देश में 5 लाख 24 हजार 817 लोगों की इस वायरस से मौत हो चुकी है. वहीं, भारत में वैक्सीनेशन भी तेजी से चल रहा है. अब तक कुल वैक्सीनेशन 1,95,84,03,471 हो चुका है.

अचानक आया आकड़ों में उछाल

एक दिन पहले के आंकड़ों पर अगर नजर डालें तो 16 जून को देश में करीब 12 हजार 2 सौ के करीब माले दर्ज किए गए थे. पिछले कुछ दिनों से लगातार ये आंकड़ा 8 हजार के करीब ही बना था, लेकिन अब कोरोना मामलों में अचानक बड़ा उछाल देखने को मिला है. लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के चलते अब चौथी लहर का खतरा बना हुआ है. इसीलिए देशभर में वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, दैनिक संक्रमण दर 2.35 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 2.38 प्रतिशत है. कोविड-19 से मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत है.

महाराष्ट्र से सबसे ज्यादा केस

देश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण मामले महाराष्ट्र से सामने आ रहे हैं. महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमण के 4,024 नए मामलों की पुष्टि की गई. इस दौरान 2 संक्रमितों की मौत भी दर्ज की गई. राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस के बी.ए.5 स्वरूप से संक्रमण 4 नए मामलों की भी पुष्टि की गई है. Also Read – 'करण जौहर ने कोरोना फैलाया है' सुनकर भड़के फिल्ममेकर, बोले-मुझे क्या पता, कौन कहां-कहां होकर आया है?

दिल्ली में बढ़े मामले

राजधानी दिल्ली में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 1,375 नए मामलों सामने आए. वहीं संक्रमण दर 7.01 फीसदी रही. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि नए मामलों के सामने आने के बाद दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 19,15,906 पहुंच गई है.

 

You may have missed