September 14, 2024

कप्तान हार्दिक ने बताया – ईशान किशन के साथ रुतुराज की जगह दीपक हुड्डा ने क्यों की ओपनिंग

नई दिल्ली
आयरलैंड के खिलाफ दूसरी पारी में भारत की तरफ से ईशान किशन के साथ ओपनिंग करने के लिए रुतुराज गायकवाड़ की जगह दीपक हुड्डा आए। हालांकि इससे पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की टी20 सीरीज में ईशान किशन के साथ ओपनिंग के लिए रुतुराज गायकवाड़ आ रहे थे और उम्मीद थी कि आयरलैंड के खिलाफ भी ऐसा ही होगा, लेकिन दीपक हुड्डा का ओपनिंग करने आना सबको चौंका गया। वैसे किशन के साथ दीपक ओपनिंग करने क्यों आए इसके बारे में टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने बताया।

हार्दिक पांड्या ने पोस्ट मैच प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि रुतुराज इंजर्ड थे और हम चाहते तो उन्हें रिस्क लेकर ओपनिंग के लिए भेज सकते थे, लेकिन ऐसा करना सही नहीं था। किसी खिलाड़ी का फूरी तरह से फिट रहना ज्यादा महत्वपूर्ण है। इसकी वजह से ही उनकी जगह दीपक हुड्डा को ओपनिंग के लिए भेजा गया था। आपको बता दें कि दीपक हुड्डा को जो जिम्मेदारी मिली थी उसमें वो पूरी तरह से पास हुए और टीम को जीत दिलाकर ही पवेलियन वापस आए।

इस मैच में भारतीय टीम को जीत के लिए 109 रन का लक्ष्य मिला था। जिसे टीम इंडिया ने 9.2 ओवर में 3 विकेट पर 111 रन बनाते हुए हासिल कर लिया और 7 विकेट से मैच में जीत दर्ज की। इस मैच में दीपक हुड्डा ने 29 गेंदों का सामना करते हुए 2 छक्के व 6 चौकों की मदद से नाबाद 47 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिलाकर पवेलियन वापस लौटे। वहीं भारत की तरफ से ईशान किशन ने 11 गेंदों पर 26 रन बनाए जबकि इंजरी से वापसी करने वाले सूर्यकुमार यादव ने निराश किया और वो अपना खाता खोले बिना ही आउट हो गए। कप्तान हार्दिक पांड्या ने 3 छक्के व एक चौके की मदद से 12 गेंदों पर तेज 24 रन बनाए तो वहीं डीके 5 रन बनाकर नाबाद रहे।