September 14, 2024

भारतीय टीम को इंग्लिश कप्तान स्टोक्स ने किया सावधान, कहा- वो टीम नहीं रही अब, सब अलग होगा

नई दिल्ली
भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर अपनी शुरुआत करने के लिए तैयार है। पिछले दौरे पर खेले जाने वाले एक मात्र टेस्ट मैच में टीम इंडिया शुक्रवार से इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम में उतरेगी। कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए पिछले दौरे पर पांच मैचों की सीरीज के आखिरी मुकाबले को स्थगित करने का फैसला लिया गया था। टीम इंडिया इस वक्त तक सीरीज में 2-1 से आगे चल रही थी। भारतीय टीम शुक्रवार 1 जुलाई से शुरू होने वाले एक मात्र टेस्ट मैच में खेलने उतरेगी। हालिया सीरीज में इंग्लैंड ने अपने घर पर न्यूजीलैंड का क्लीन स्वीप किया है। 3-0 से टेस्ट सीरीज में जीत हासिल करने के बाद टीम के हौसले बुलंद हैं और नए कप्तान बेन स्टोक्स ने लगे हाथ भारत को सावधान भी कर दिया। उनका कहना था कि टीम कोई भी आए सामने उनके साथियों का खेल नहीं बदलने वाला।

स्टोक्स ने कहा, "चाहे विरोधी टीम कोई भी हो हम तो अपनी इसी मानसिकता के साथ मैदान पर टीम के खिलाफ उतरने वाले हैं। यह मैच बिल्कुल अलग होने वाला है, टीम पूरी तरह से अलग होगी, विरोधी भी हमारे सामने अलग होंगे और उनका आक्रमण यहां तक की खिलाड़ी भी अलग ही रहने वाले हैं। हमारा ध्यान तो सिर्फ इस बात पर है कि पिछले तीन मुकाबलों में हमने क्या किया है और इसी चीज को शुक्रवार से भारत के सामने बनाए रखने का हमारा इरादा भी है।" सोमवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप के बाद ही भारत के खिलाफ एक मात्र टेस्ट मैच की टीम की घोषणा की गई। इस सीरीज में एक सैम बिलिंग्स का नाम शामिल किया गया है। इसके अलावा न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने वाली पूरी टीम उतारने का फैसला लिया गया है।

भारत के खिलाफ इंग्लैंड की टेस्ट टीम
बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जानी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, स्टुअर्ट ब्राड, हैरी ब्रूक, जैक क्राउले, बेन फोक्स, जैक लीच, एलेक्स लीस, क्रेग ओवरटन, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, रिषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मुहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मुहम्मद सिराज, उमेश यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और मयंक अग्रवाल।