September 21, 2024

पिछले 24 घंटे में 16 हजार से अधिक नए मरीज मिले, थम नहीं रहा कोरोना वायरस

 नई दिल्ली
 
देश में पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना केस के आंकड़े चौंकाने वाले सामने आ रहे हैं। हालांकि कोरोना की अगली लहर की आशंका के बीच कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। इसी कड़ी में देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 16 हजार से अधिक नए मरीज मिले हैं जबकि कुल 31 मरीजों की मौत हुई है। फिलहाल देश में कोरोना के एक्टिव केस की संख्या एक लाख के पार है।

दरअसल, तीन जुलाई को जारी हुए सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 16,103 नए मामले दर्ज किए गए हैं। देश में इस समय सक्रिय केस लोड यानी कुल एक्टिव मामले 1,11,711 हैं। सक्रिय मामले की दर 0.26% है जबकि रिकवरी रेट फिलहाल 98.54 फीसदी है। इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 13,929 लोग ठीक हुए हैं। इसके साथ ही कुल ठीक होने वालों का आंकड़ा 4,28,65,519 पहुंच गया है।
 इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 3,76,720 टेस्ट किए गए हैं जबकि कुल टेस्ट की संख्या 86.36 करोड़ पार कर चुकी है। राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 197.95 करोड़ टीके की खुराक दी जा चुकी है।

उधर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 678 नए मामले दर्ज किए गए जबकि संक्रमण दर 3.98 प्रतिशत रही। वहीं कोरोना संक्रमण की वजह से दो और मरीजों की मौत राजधानी दिल्ली में हुई है। इससे पहले दिल्ली में शुक्रवार को संक्रमण के 813 मामले सामने आए थे और तीन मरीजों की मौत हो गई थी।

कोरोना के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही है। हाल ही में कोरोना के लक्षणों वाले मरीजों में तेज बुखार व दस्त की शिकायतें देखने को मिल रही हैं। कोरोना वायरस बीमारी पर नजर बनाए रखने वाले विशेषज्ञों का मानना है कि चौथी लहर जुलाई या अगस्त में आ सकती है। चौथी लहर को लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं।

 

You may have missed