October 21, 2024

बीच मैच में ‘डिसलोकेट’ हो गया था रोहित शर्मा का कंधा, फिर जो हुआ उस पर किसी को नहीं हुआ विश्वास!

नई दिल्ली
 क्रिकेट के मैदान पर खिलाड़ियों का चोटिल होना आम बात है। मैच के दौरान खिलाड़ी को चोट लगने के बाद फीजियो मैदान पर आते हैं और जरूरत के हिसाब से खिलाड़ी को इलाज देते हैं, चोट गंभीर होती है तो फीजियो खिलाड़ी को मैदान से भी बाहर ले जाते हैं। मगर भारत और इंग्लैंड दूसरे वनडे के दौरान एक ऐसा दृश्य देखने को मिला जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। दरअसल, फील्डिंग के दौरान रोहित शर्मा का कंधा डिसलोकेट हो गया था, भारतीय कप्तान ने फीजियो को मैदान पर बुलाने के बजाए रजनीकांत अंदाज में खुद ही कंधे को अपनी जगह पर पहुंचा दिया। रोहित शर्मा को ऐसा करता देख फैंस काफी हैरान हुए और उन्होंने सोशल मीडिया पर जमकर इसको लेकर अपनी-अपनी प्रतिक्रियाएं दी।