November 22, 2024

FBI ने तीन साल पहले लापता भारतीय महिला का नाम गुमशुदा व्यक्तियों की सूची में किया शामिल

न्यूयार्क
अमेरिका के न्यू जर्सी से पीछले तीन साल पहले मयूशी भगत (Mayushi Bhagat) नाम की भारतीय मूल की महिला लापता हो गई थी। संघीय जांच ब्यूरो (FBI) ने 28 साल की भारतीय मूल की महिला का पता लगाने के लिए ‘गुमशुदा व्यक्तियों’ की सूची में शामिल किया है। समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक, संघीय जांच ब्यूरो ने जनता से महिला के बारे में जानकारी भी मांगी है। मयूशी भगत को आखिरी बार 29 अप्रैल, 2019 की शाम को न्यू जर्सी स्थित जर्सी सिटी में अपने अपार्टमेंट से निकलते हुए देखा गया था, तब उन्होंने रंगीन पायजामा पैंट और काले रंग की टी-शर्ट पहन रखी था। उनके परिवार ने एक मई 2019 को उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करायी थी।

अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू बोलती हैं मयूशी भगत
मयूशी भगत को लेकर जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार उनकी लंबाई 5 फीट 6 इंच है। उनकी आंखों का रंग भूरा है बाल के रंग काले हैं। बता दें कि भगत साल 2016 में एफ-1 स्टूडेंट वीजा पर अमेरिका आई थी। एफबीआई द्वारा जारी जानकारी के अनुसार, उन्होंने न्यू हैम्पशायर विश्वविद्यालय में दाखिला लिया था और इसके बाद न्यूयार्क इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालाजी (NYIT) में दाखिला ले लिया था। भगत अंग्रेजी, हिंदी और उर्दू बोलती हैं और उनकी दोस्त साउथ प्लेनफील्ड, न्यू जर्सी में रहती हैं।

भगत के 'मिसिंग पर्सन' पोस्टर भी की गई जारी
एफबीआइ ने जानकारी दी है कि अगर किसी व्यक्ति के पास भगत के बारे में जानकारी है तो वो स्थानीय संघीय जांच ब्यूरो कार्यालय या निकटतम अमेरिकी दूतावास या वाणिज्य दूतावास से संपर्क करें। गौरतलब है कि एफबीआइ ने भगत के 'मिसिंग पर्सन' पोस्टर को अपनी वेबसाइट पर अपहरण/लापता व्यक्तियों की मोस्ट वांटेड सूची के तहत शामिल किया है।