September 21, 2024

रिलायंस जियो का राजस्व पहली तिमाही में 21,873 करोड़ रुपये,4,335 करोड़ का मुनाफा

नई दिल्ली
 देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने अपना तिमाही परिणाम जारी कर दिया है। कंपनी ने मौजूदा वित्त वर्ष की जून तिमाही में बाजार की उम्मीदों के अनुसार ही मुनाफा दर्ज किया है। वित्त वर्ष 2022-23 की पहली तिमाही में रिलायंस जियो (Reliance Jio Q1 Results) ने 4,335 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। रिपोर्ट के अनुसार, रिलायंस जियो का राजस्व पहली तिमाही में 21,873 करोड़ रुपये रहा है। यह राजस्व उम्मीद से अधिक है। वहीं, पहली तिमाही में कंपनी ने उम्मीद से कम EBITDA दर्ज किया है। रिलायंस जियो का जून तिमाही में EBITDA 10,964 करोड़ रुपये रहा। वहीं, जियो का मार्जिन 50.60 फीसदी की उम्मीद की तुलना में 50.13 फीसदी रहा।

मुनाफे में 24 फीसदी की बढ़ोतरी
इस तरह देश की सबसे बड़ी दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो के शुद्ध लाभ में पहली तिमाही में 24 फीसदी का उछाल आया है। इसी तरह उद्योगपति मुकेश अंबानी की अगुवाई वाली रिलांयस जियो की परिचालन आय यानी राजस्व में 21.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। यह 21,873 करोड़ रुपये रहा।

सुधरा ऑपरेटिंग मार्जिन
जून तिमाही में रिलायंस जियो इन्फोकॉम का ऑपरेटिंग मार्जिन सालाना आधार पर 0.20 फीसदी सुधरकर 26.2 फीसदी रहा है। वहीं, नेट प्रॉफिट मार्जिन भी 0.40 फीसदी सुधरकर16.90 फीसदी रहा। जियो का राजस्व, टैक्स के बाद मुनाफा और मार्जिन तीनों बाजार की उम्मीदों के अनुसार रहे हैं।
 

40.87 करोड़ पर पहुंची मोबाइल ग्राहकों की संख्या
ट्राई के ताजा आंकड़ों के अनुसार जियो ने मई महीने में 31 लाख नए मोबाइल सब्सक्राइबर्स जोड़े हैं। इसके साथ ही कंपनी के मोबाइल ग्राहकों की संख्या 40.87 करोड़ पर पहुंच गई है। इस तरह यह टेलीकॉम मार्केट में नंबर वन की पोजिशन पर बना हुआ है। वायरलेस सब्सक्राइबर यानी भारत के मोबाइल कनेक्शन मार्केट में रिलायंस जियो 35.69 फीसदी ग्राहकों के साथ नंबर वन की पोजीशन पर बना हुआ है।