अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को है बेहद खतरनाक ‘अजूबा’ वेरिएंट, स्ट्रेन देखकर चकराए डॉक्टर

वॉशिंगटन
वैक्सीन का सुपरडोज लेने के बाद भी कोरोना संक्रमित होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के अंदर काफी तेजी से फैलने वाला एक अलग तरह का स्ट्रेन मिला है, जिसने डॉक्टरों को भी चकरा दिया है। शनिवार को डॉक्टरों ने जो बाइडेन को लेकर हेल्थ अपडेट जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के अंदर कोरोना वायरस का अत्यधिक संक्रामक वेरिएंट मिला है।
अत्यधिक संक्रामक वेरिएंट मिला
डॉक्टरों के मुताबिक, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन को कोरोना वायरस के BA.5 वेरिएंट ने संक्रमित किया है, जो पिछले साल काफी तेजी से फैलने वाले ओमिक्रॉन वेरिएंट का एक पार्ट है और माना जाता है, कि अमेरिका में संक्रमण की रफ्तार बढ़ाने में यही वेरिएंट जिम्मेदार है। राष्ट्रपति जो बाइडेन का इलाज करने वाले डॉ. केविन ओ'कॉनर ने उनके हेल्थ अपडेट को लेकर लिखा है, कि राष्ट्रपति बाइडेन का नाक बह रहा है, गले में खराश और शरीर में तेज दर्द होने के साथ ही उन्हें तेज खांसी है। हालांकि, डॉक्टर ने कहा है कि, पहले के मुकाबले अब राष्ट्रपति की तबीयत काफी सुधरी है। वहीं डॉक्टर ने पहले गले में खराश या शरीर में दर्द का जिक्र नहीं था।
पहले के मुकाबले हुआ है सुधार
डॉक्टर ने हेल्थ अपडेट में लिखा है कि, राष्ट्रपति जो बाइडेन का ब्लड प्रेशर नॉर्मल है और सांस भी वो सामान्य तरीके से ही ले रहे हैं, वहीं उनके शरीर में ऑक्सीजन का स्तर भी नॉर्मल बना हुआ है और राष्ट्रपति को सांस लेने में भी कोई तकलीफ नहीं है। डॉक्टर ओ'कॉनर ने कहा कि, प्रारंभिक सिक्वेंसिंह परिणाम बताते हैं कि, BA.5 संस्करण "किसी भी तरह से" बाइडेन की इलाज पत्धति को प्रभावित नहीं कर रहा है। आपको बता दें कि, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन गुरुवार को कोविड पॉजिटिव पाए गये थे और उसके बाद से वो ह्वाइट हाउस में ही आइसोलेशन पर हैं। वहीं, बाइडेन प्रशासन के अधिकारियों ने इस बात पर जोर दिया है कि, उनके लक्षण हल्के हैं क्योंकि उन्होंने कोविड टीका की चार खुराकें ली हैं और उन्होंने संक्रमित होने के बाद एंटीवायरल दवा पैक्सलोविड लेना शुरू कर दिया था।
बाइडेन को आया था बुखार
शुक्रवार को आर्थिक सलाहकारों के साथ एक वर्चुअल बैठक के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का गला फंसा हुआ था और कर्कश आवाज निकल रही थी, लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा था, कि "मुझे लगता है कि मैं जितना बेहतर महसूस करता हूं, उससे कहीं बेहतर है।" बाइडेन के स्वास्थ्य पर अपने पिछले अपडेट में डॉक्टर ओ'कॉनर ने कहा था कि, राष्ट्रपति का गुरुवार शाम को 99.4 F का ऊंचा तापमान था, लेकिन टाइलेनॉल लेने के बाद यह सामान्य हो गया था।