CUET से मिलेंगे BU के UG कोर्स में दाखिले, कुल आवेदकों में से 33% ही पहुंचे फीस जमा करने
भोपाल
बरकतउल्ला विश्वविद्यालय अपने दो दर्जन विभागों के पचास कोर्स में प्रवेश देने की प्रक्रिया में विराम लगाने वाला है। अभी तक 25 डिग्री और डिप्लोमा कोर्स में एक भी प्रवेश नहीं हुए हैं। बीयू की कुल एक हजार 665 सीटों पर 294 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिए हैं। अभी तक तक बीयू की बीस फीसदी सीटों पर प्रवेश हुआ है। शेष 80 फीसदी सीटों पर प्रवेश कराने बीयू अंतिम कालेज लेवल काउंसलिंग पर दांव खेल रहा है।
बीयू की प्रवेश स्थिति काफी लचर बनी हुई है। कुलपति प्रो आरजे राव के कार्यकाल का अंतिम माह चल रहा है। वे अपने चार साल के कार्यकाल में अभी तक नियमित तो दूर संविदा फैकल्टी भी नियुक्त नहीं कर सके हैं। जबकि राजधानी के कालेजों में पीजी प्रवेश की स्थति काफी अच्छी बनी हुई है। यही कारण है कि बीयू के पांच डिग्री कोर्स और 20 डिप्लोमा कोर्स में एक भी प्रवेश नहीं हुए हैं। बीयू को सभी कोर्स में प्रवेश लेने के लिए 878 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिसमें से 294 प्रवेश हुए हैं।
| बीयू के पांच कोर्स | आवेदन |
| बीकाम आनर्स | 3453 |
| बीएससी जूलोजी आनर्स | 3148 |
| बीए सोशलाजी आनर्स | 1592 |
| बीएएलएलबी आनर्स | 2607 |
| बीपीएड एंड स्पोटर्स | 1544 |
एमए एक्सटेंशन एजुकेशन एंड सोशल वर्क में तीन साल से एक भी आवेदन जमा नहीं हुआ है। एमए अरबिक की दस सीट, एमए लिंग्जेस्टिक की दस सीट, एमएससी लिम्नोलाजी दस, एमएससी बायोलाजी की बीस, एमएससी एप्लाईड जियोलाजी की बीस, एमए इतिहास की दस सीटों में एक भी प्रवेश नहीं हुआ है। डिप्लोमा में मार्डन अरबिक लेंग्वेज, ईको टूरिज्म, एनिमल रिर्सोस मेनेजमेंट, बायोलाजी, लिम्नोलाजी, बायोसेफ्टी एंउ बायोसिक्युरिटी, मेडिकल लैब, प्लांट टीशूस कल्चर, वर्मी कम्पोस्ट टेक्नालाजी, मशरूम, रुरल डेवलपमेंट, वेब एंड ग्राफिक्स, मोबाइल एप्प डेवलपमेंट, बिगडाटा, बिजनेस इंटीलेजेंस, इलेक्ट्रनिक मीडिया, एनर्जी आडिट मेनेजमेंट और आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस एंड मशीन लर्निंग की तरफ विद्यार्थियों ने देखा तक नहीं है। बीयू के यूजी के सभी कोर्स में कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) से प्रवेश दिये जाएंगे।
टेस्ट का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) करेगा। विधि विभाग के बीएएलएलबी की 60 सीटों पर सीयूईटी से प्रवेश होंगे। बीएलएलएबी की सीटों पर प्रवेश लेने के लिये देशभर से दो हजार से ज्यादा एप्लीकेशन जमा हुये हैं। वहीं एलएलएम की 42 सीटों पर प्रवेश लेने के लिये 99 विद्यार्थियों ने आवेदन किये थे। इसमें 25 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है। इकसे अलावा सीयूईटी से बीकाम आनर्स, बीएससी आनर्स जूलाजी, बीए आनर्स सोशलाजी में प्रवेश होंगे।
