October 19, 2024

बहराइच: गल्ला ब्रोकर के साथ धोखाधड़ी, 63 लाख डकार गए कारोबारी

 बहराइच
 
बहराइच में एक गल्ला ब्रोकर ने किसानों का 300 टन गेहूं लेकर दो गल्ला कारोबारियों के हाथों बेंचा। जिसका रुपया बकाया कर दिया। कारोबारियों ने अनाज बेंच दिया। काफी समय बाद बकाया धन मांगे जाने पर कारोबारियों ने नेपाल के कैसीनों में जुआ में दो करोड़ की रकम हारने की बात बता धन देने से इनकार कर दिया। पीड़ित ब्रोकर ने तीन महिलाओं सहित सात को नामजद कर धोखाधड़ी की धाराओं में केस दर्ज किए जाने को तहरीर दी है।

नगर कोतवाली के अकबरपुरा निवासी अहसन अब्बास गल्ला कारोबार में ब्रोकर का कार्य करते हैं। उनका दो गल्ला कारोबारियों के साथ लंबे समय से कारोबार चलने की वजह से कारोबारियों पर विश्वास जम गया। अहसन के मुताबिक उन्होंने दरगाह थाने के सलारगंज के दोनों कारोबारियों को किसानों से लेकर तीन सौ टन गेहूं की आपूर्ति की। जिसका कुल मूल्य 63 लाख कारोबारियों ने बकाया कर दिया । 23 जुलाई को अहसन ने जब कारोबारियों से बकाया धन मांगा। तो कारोबारियों बताया कि वह नेपाल के कैसीनों में दो करोड धन हार गए हैं। इसलिए अब बकाया रकम नहीं दे पाएंगे । यह सुनते ही अहसन के होश उड़ गए । पता लगा कि गेहूं बिक्री कर धन अन्य कारोबार में लगा दिया है। पीड़ित ने दरगाह थाने में केस दर्ज किए जाने को तीन महिलाओं सहित सात को नामजद कर तहरीर दी है। एसएचओ ने बताया उन्हें तहरीर नहीं मिली है।