ग्रेटर नोएडा: सेवानिवृत्त निदेशक की पत्नी 11वीं मंजिल से कूद कर दी जान

ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित निराला स्टेट सोसायटी की 11वीं मंजिल से कूदकर महिला 55 वर्षीय प्रतिभा यादव ने आत्महत्या कर ली। महिला के पति इंडियन डिफेंस सर्विस से निदेशक के पद से दो साल पहले सेवानिवृत्त हुए थे। पुलिस ने महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर स्वजन को सौंप दिया है। महिला वर्ष 2015 से डिप्रेशन में थी। बिसरख कोतवाली प्रभारी उमेश बहादुर सिंह ने बताया कि सेवानिवृत्त निदेशक राजीव यादव अपनी पत्नी प्रतिभा यादव व बच्चे के साथ सोसायटी में रहते थे।
शनिवार दोपहर 12 बजे के करीब परिवार के सभी सदस्य फ्लैट में थे। एक कमरे में राजीव व बच्चे थे जबकि दूसरे कमरे में प्रतिभा थी। अचानक 11वीं मंजिल से प्रतिभा के कूदने की आवाज आई। सोसायटी के सुरक्षागार्डों ने मामले की सूचना स्वजन को दी। आनन-फानन में महिला को अस्पताल ले जाया गया। उपचार के दौरान डाक्टरों ने प्रतिभा को मृत घोषित कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार महिला डिप्रेशन में बताई जा रही है, हालांकि उनका इलाज चल रहा था। ऐसे काम की किसी को उम्मीद नहीं थी कि ऐसा भी कोई कदम उठा सकती हैं।