छत्तीसगढ़ में अबतक हुई सामान्य से पांच प्रतिशत अधिक बारिश

रायपुर
 प्रदेश में एक जून से 29 जुलाई तक 59 दिनों में 570.2 मिमी वर्षा हुई है, जो सामान्य वर्षा की तुलना में पांच प्रतिशत ज्यादा है। मौसम विभाग के अनुसार 59 दिनों में सामान्य वर्षा के रूप में 544.6 मिमी होनी चाहिए थी।

पिछले वर्ष-2021 से तुलना की जाए तो इस वर्ष मामूली रूप से गिरावट है। प्रदेश में अब तक केवल बीजापुर जिले में अति भारी वर्षा हुई है। नौ जिलों में ज्यादा, नौ में सामान्य, पांच जिलों में कम और तीन जिलों में अति कम वर्षा दर्ज की गई है।

वर्ष-2021 में एक जून से 29 जुलाई तक प्रदेश में वर्षा-570.8 मिमी

वर्ष-2022 में एक जून से 29 जुलाई तक प्रदेश में वर्षा- 570.2 मिमी