November 7, 2025

बीयू के नए कुलपति ने किया यूआईटी और लॉ डिपोर्टमेंट का निरीक्षण

  • अव्यवस्था पर डिपार्टमेंट के हैड को लगाई फटकार, विद्यार्थियों की समस्या का तीन दिन में निराकरण करने के दिए निर्देश

भोपाल
बीयू के नए कुलपति एसके जैन ने सोमवार को बीयू के लॉ डिपार्टमेंट एवं यूआईटी का निरीक्षण किया और अव्यवस्थाओं पर डिपार्टमेंट के हैड को फटाकार लगाई। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यार्थियों से भी मुलाकात की और पढ़ाई में आने वाली समास्याओं के बारे में पूछा। छात्र-छात्राओं की शिकायत पर उन्होंने डिमार्टमेंट के हैड को तीन दिन में विद्याथियों की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिए।

इसी के साथ उन्होंने डिपार्टमेंट के हैड को प्रेजेंटेशन तैयार करने के निर्देश भी दिए। बीयू कुलपति ने शनिवार को कार्यभार ग्रहण किया था। इस दौरान उन्होंने अधिकारी एवं कर्मचारियों से मुलाकात करते हुए ठीक से काम करने की बात कही थी।
उन्होंने कर्मचारी अधिकारी और प्रोफेसर्स के मिलजुकर काम करने सलाह भी दी।

You may have missed