September 14, 2024

दुर्गा पूजा : पंडालों में विद्युत अनियमितता को रोकने बीएसपी ने जारी किये निर्देश

भिलाई
इस्पात संयंत्र के नगर सेवाएं विभाग के तहत संचालित नगर विद्युत अभियांत्रिकी विभाग ने दुर्गा पूजा पंडालों में विद्युत अनियमितता रोकने हेतु अपील जारी की है। विदित हो कि  26 सितंबर से दुर्गा पूजा प्रारंभ हो रही है। सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के टाउनशिप में अनेक स्थानों पर इस हेतु पंडालों का निर्माण किया जा रहा है। समस्त आयोजकों से अपील की  है कि वे विधिवत विद्युत प्रदाय प्राप्त करने हेतु सिविक सेंटर स्थित नगर सेवाएं विभाग के नगर विद्युत अभियांत्रिकी विभाग में किसी भी कार्यालयीन समयावधि में आवश्यक विभागीय औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुए आवेदन करें। साथ ही निर्धारित विद्युत शुल्क जमा कर अधिकृत विद्युत ठेकेदार से परीक्षण प्रपत्र प्रस्तुत कर ही विद्युत का सुरक्षित उपयोग करें।

विद्युत प्रदाय केवल एवं केवल प्रतिमा स्थापना स्थल (दुर्गा पंडाल) में विद्युत के प्रयोग के लिए दिया जाएगा। इसके अलावा किसी अन्य प्रयोजनार्थ विद्युत का प्रयोग वर्जित होगा। अनुज्ञप्तिधारी के परिक्षेत्र (भिलाई इस्पात संयंत्र टाउनशिप) में जनरेटर के माध्यम से विद्युत का उत्पादन एवं उपयोग भारतीय विद्युत अधिनियम 2003 के तहत पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।