October 20, 2024

पठान बंधुओं के ऑलराउंड खेल पर भारी पड़ी हरभजन, फर्नांडो की गेंदबाजी

कटक
लीजेंड लीग क्रिकेट के 8वें मुकाबले में मनिपाल टाइगर्स ने भिलवाड़ा किंग्स को 3 रनों से हरा दिया। इस दौरान श्रीलंका के दिलहारा फर्नांडों को प्लेअर ऑफ द मैच दिया गया। फर्नांडो उस दौर के गेंदबाज रहे जब लंका चामिंडा वास के लिए एक अदद जोड़ीदार ढूंढने में मशक्कत कर रहा था। फर्नांडो ने अच्छा खासा इंटरनेशनल क्रिकेट खेल रखा है और अपनी लगातार 140 किलोमीटर प्रतिघंटा की स्पीड के चलते नाम भी कमाया। फर्नांडो ने ताजा मुकाबले में 4 ओवर में 31 रन देकर चार विकेट लिए जिसके चलते टीम को जीत मिलने में मदद मिली।
 
इससे पहले हरभजन सिंह की कप्तानी वाली मनिपाल टीम ने पहले बैटिंग करते हुए ओपनर जेसी राइडर और तातेंदा ताइबू के जरिए बहुत अच्छी शुरुआत देखी। राइडर ने 35 गेंदों पर 47 रनों की पारी खेली। ताइबू ने तूफानी 54 रन बनाने के लिए 30 गेंदों का सामना किया। वे दोनों इंटरनेशनल क्रिकेट में बहुत नाम कमा चुके हैं। राइडर ने कीवी ओपनर के तौर पर कई धमाकेदार पारियों को अंजाम दिया है और ताइबू ने उस जिम्बॉब्वे की कमान संभाली थी जिसमें तब कोई खास क्रिकेटर नहीं हुआ करता था। नंबर तीन पर एक और धमाकेदार कीवी कोरी एंडरसन ने भी 21 गेंदों पर 24 रन बनाए।