T20 World Cup 2022: सुपर 12 राउंड के पहले दिन पकड़े गए दो शानदार कैच, खिलाड़ियों ने हवा में उड़कर लपकी गेंद
नई दिल्ली
T20 World cup 2022 के सुपर 12 राउंड का आगाज आज से हो गया है। पहले दिन ग्रुप ए के दो मुकाबले हुए। इसमें पहला मैच ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया, जिसमें जीत न्यूजीलैंड की हुई। वहीं दूसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को 5 विकेट से रौंद दिया। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच का मैच हाई स्कोरिंग मुकाबला था, लेकिन इंग्लैंड और अफगानिस्तान के मैच में टोटल 225 रन ही बने, लेकिन इन दोनों मुकाबलों में एक चीज जो समान थी वो थी फील्डिंग जी हां आज दोनों ही मुकाबलों में शानदार फील्डिंग देखने को मिली।
लिविंगस्टोन और बटलर ने पकड़े हवाई कैच
इंग्लैंड और अफगानिस्तान के बीच मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर और लियाम लिविंगस्टोन ने दो कमाल के कैच पकड़े। इनमें सबसे पहले लियाम लिविंगस्टोन ने अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजाई का गजब कैच पकड़ा। अफगानिस्तान की पारी के 7वें ओवर में बेन स्टोक्स की गेंद पर हजरतुल्लाह जजाई का कैच लिविंगस्टोन ने पकड़ा। यह विकेट 35 के स्कोर पर गिरा।
– वहीं इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने अफगानिस्तान की पारी के 15वें ओवर में मोहम्मद नबी का अविश्वसनीय कैच पकड़ा। नबी ने मार्क वुड की एक शॉर्ट गेंद पर शॉट खेला, लेकिन गेंद ने बल्ले का किनारा लिया और बहुत तेज गति में गेंद विकेट के पीछे गई। बटलर ने एक लंबी छलांग लगाते हुए गेंद को पकड़ लिया। बटलर ने यह डाइव अपने बाईं ओर लगाई।
न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स बने 'सुपरमैन'
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच मैच में तो न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स ने ऐसा कैच पकड़ा कि उसे सदियों तक याद रखा जाएगा। जी हां, यह बात खुद पूर्व क्रिकेटर हरभजन सिंह ने कही है, जो उस वक्त कॉमेंट्री कर रहे थे। न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स ने 29 मीटर की हवाई छलांग लगाकर इस टूर्नामेंट का अभी तक का अद्भुत कैच पकड़ लिया। ग्लेन फिलिप्स के इस कैच की तुलना अब जोन्टी रॉड्स की फील्डिंग से की जा रही है।