October 20, 2024

विराट ने टी20 वर्ल्ड कप में रचा इतिहास,तोड़ दिया बड़ा रिकॉर्ड

 एडिलेड
       

  टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने फॉर्म में लौटने के साथ ही टी20 वर्ल्ड कप में एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है. वह टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. उन्होंने यह उपलब्धि बुधवार को बांग्लादेश के खिलाफ मैच में हासिल की.

दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप 2022 में बुधवार को भारतीय टीम को अपना चौथा मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेला. इसी मैच में कोहली ने अपना 16वां रन बनाते ही यह रिकॉर्ड कायम कर दिया है. वह वर्ल्ड कप में हजार रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं. कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच में 44 बॉल पर नाबाद 64 रनों की पारी खेली.

जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए चाहिए थे 16 रन

विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हैं. इस मामले में कोहली ने पूर्व श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्धने का रिकॉर्ड तोड़ा है. जयवर्धने ने 31 मैच में 1016 रन बनाए थे. इस तरह कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ 16 रन बनाते ही जयवर्धने को पीछे छोड़ दिया है.

टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले प्लेयर

विराट कोहली (भारत) – 25 मैच – 1065  रन
महेला जयवर्धने (श्रीलंका) – 31 मैच – 1016 रन
क्रिस गेल (वेस्टइंडीज) – 33 मैच – 965 रन
रोहित शर्मा (भारत)  – 37 मैच – 921 रन
तिलकरत्ने दिलशान (श्रीलंका)  – 35 मैच – 897 रन

कोहली का इस वर्ल्ड कप में रहा धमाल प्रदर्शन

विराट कोहली का इस वर्ल्ड कप में जमकर बल्ला चला है. उन्होंने पहले ही मैच में पाकिस्तान के खिलाफ नाबाद 82 रनों की पारी खेली थी. इसके बाद नीदरलैंड की बारी आई, तो कोहली ने उनके खिलाफ भी नाबाद 62 रन जड़ दिए. हालांकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे मैच में कोहली का बल्ला नहीं चल सका था. उन्होंने सिर्फ 12 रन बनाए थे.

टी20 इंटरनेशनल में भी कोहली टॉप स्कोरर

टी20 इंटरनेशनल में भी विराट कोहली का जलवा कायम है. वह सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में टॉप पर काबिज हैं. कोहली ने अब तक टी20 इंटरनेशनल में 113 मैच खेले, जिसकी 105 पारियों में सबसे ज्यादा 3932 रन बनाए हैं. कोहली ने एक शतक और 36 फिफ्टी भी जमाई हैं.

You may have missed