October 18, 2024

फारूक अब्दुल्ला की पार्टी और BJP में ILU-ILU? श्रीनगर मेयर ने लगाए आरोप

 श्रीनगर 

जम्मू और कश्मीर में भारतीय जनता पार्टी और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच संबंधों का दावा किया जा रहा है। श्रीनगर मेयर जुनैद अजीम मट्टू ने दोनों पार्टियों के बीच 'गु्प्त गठबंधन' के आरोप लगाए हैं। इसके अलावा उन्होंने दोनों दलों की तरफ से गलत काम के लिए दबाव डाले जाने की भी बात कही है। मट्टू जम्मी और कश्मीर अपनी पार्टी के नेता भी हैं।

मट्टू ने भाजपा और एनसी के प्रतिनिधियों पर अवैध दस्तावेजों पर साइन करने और अनधिकृत निर्माण की अनुमति के लिए परेशान करने के आरोप लगाए हैं। श्रीनगर मेयर का कहना है, 'उनके हिसाब से हमारे मतभेद तब ही खत्म होंगे, जब मैं दस्तावेजों पर दस्तखत कर दूंगा और अवैध निर्माणों और अन्य गतिविधियों की अनुमति दे दूंगा।'

उन्होंने भाजपा पर दोहरी बातों के भी आरोप लगाए। मट्टू ने कहा कि भाजपा लोगों से जम्मू-कश्मीर में परिवार का शासन खत्म करने की बात कह रही है, लेकिन वह भ्रष्टाचार और घूसखोरी में शामिल एनसी के शीर्ष पदाधिकारियों को बचा रही है। उन्होंने कहा, 'अगर एनसी का भाजपा के साथ गुप्त गठबंधन है, तो वे खुला ऐलान क्यों नहीं कर देते?'

उन्होंने एनसी नेता और डिप्टी मेयर परवेज कादरी पर 1 करोड़ रुपये से ज्यादा कि रिश्वत लेने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, 'पुलिस को पर्याप्त सबूत दिए जा चुके हैं, लेकिन मुझे नहीं पता कि क्यों अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई।'