कन्या छात्रावासों की व्यवस्थाएं सराहनीय – मुख्यमंत्री श्री चौहान

सीएम ने अधीक्षिका को किया सम्मानित
जबलपुर

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपने मंडला दौरे के मद्देनजर आदिवासी कन्या एवं सीनियर कन्या छात्रावासों का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने कन्या छात्रावासों की सभी जरूरी व्यवस्थाओं की पड़ताल की। श्री चौहान ने छात्रावासों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने भोजन कक्ष, शयन कक्ष, शौचालय, पानी, अध्ययन कक्ष तथा परिसर की साफ-सफाई का निरीक्षण करते हुए व्यवस्थाओं की सराहना की तथा कहा कि अच्छे कार्य करने वालों का सम्मान होगा तथा खराब प्रदर्शन या लापरवाही पर सख्ती होगी। इस दौरान उन्होंने दोनों छात्रावासों की प्रभारी अधीक्षिका प्रभा गुमास्ता का पुष्पगुच्छ देकर सम्मान भी किया। इस दौरान संभाग आयुक्त बी. चंदशेखर, कलेक्टर हर्षिका सिंह, पुलिस अधीक्षक यशपाल सिंह राजपूत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

You may have missed