October 21, 2024

IND vs PAK: ‘दिक्कत तब शुरू हुई जब हमें…’, रमीज राजा ने एशिया कप 2023 कंट्रोवर्सी पर दी सफाई

 नई दिल्ली 

पाकिस्तान क्रिके बोर्ड (पीसीबी) में हाल ही में बड़ा बदलाव हुआ है। अध्यक्ष से लेकर चयन समिति तक को बर्खास्त कर दिया गया है। पू्र्व क्रिकेटर रमीजा राजा जगह की नजम सेठी को एक बार फिर पीसीबी की कमान मिली है। रमीज ने पीसीबी से बर्खास्त होने के बाद कई मुद्दों पर बात की। उन्होंने साथ ही भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2023 कंट्रोवर्सी को लेकर सफाई दी।

बता दें कि अगले एशिया कप की मेजबानी पाकिस्तान के पास है। वहीं, बीसीसीआई सचिन जय शाह ने कुछ महीने पहले कहा था कि भारतीय टीम पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी और एशिया कप किसी न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित होगा। शाह के बयान के बाद रमीज ने कई बार गीदड़ भभकी देते हुए कहा कि टीम इंडिया अगर पाकिस्तान नहीं आएगी तो पाक टीम भी वनडे वर्ल्ड कप 2023 खेलने के लिए भारत नहीं जाएगी। वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में अक्टूबर-नवंबर में होना है। रमीज ने पीसीबी से हटाए जाने के बाद अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ''मेरे मन में भारतीय फैंस के लिए बहुत सम्मान है। इसमें कोई संदेह नहीं कि मैंने भारत में काम करने के दौरान खूब लुत्फ उठाया। क्रिकेट बंदिशों को तोड़ता है। यह बाधाओं को पार करने में मदद करता है। बतौर क्रिकेटर और बतौर कमेंटेटर मुझे बहुत सम्मान और ढेर सारा प्यार मिला।''

पूर्व पीसीबी चीफ आगे कहा, ''लेकिन दिक्कत तब शुरू हुई जब हमें एशिया कप की मेजबानी मिली। ऐसे में भारत ने सोचा कि वो पाकिस्तान नहीं जाएंगे और इस वजह से एशिया कप एक न्यूटल वेन्यू पर आयोजित किया जाएगा क्योंकि यह पाकिस्तान में नहीं हो सकता। जैसा कि आप जानते हैं बड़ी अंतरराष्ट्रीय टीमें पाकिस्तान नहीं आ रही थीं और लंबे समय के बाद पाकिस्तान को एक अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की मेजबानी मिली थी। मैंने उसी आधार पर अपना पक्ष रखा था।''

रमीज ने कहा, ''तय हुआ था कि पाकिस्तान एशिया कप की मेजबानी करेगा। लेकिन भारत ने बिना किसी मीटिंग, बिना किसी बातचीत या बगैर किसी कमेटी के पाकिस्तान से मेजबानी के अधिकार वापस लेने का फैसला सुना दिया। एशिया कप के किसी भी सदस्य को इस बारे में पता तक नहीं था। जब कोई देश बॉस बनने की कोशिश करता है तो परेशानी खड़ी हो जाती है। हमने भारत के खिलाफ इस मसले पर एक स्टैंड लिया और उसको भारत में अलग तरह से पेश किया गया।''