September 17, 2024

चरामेति फाउंडेशन ने दिव्यांग सहायता से की नववर्ष की शुरूआत

रायपुर
बैंक आॅफ इंडिया, पाश्र्वनाथ सेवा समिति, आर. ई. सी. लिमिटेड, भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, जिला प्रशासन व समाज कल्याण विभाग के सहयोग से चरामेंति फाउन्डेशन ने नववर्ष की शुरूआत दिव्यांगों को बैटरी चलित ट्राई सायकल, व्हीलचेयर आदि प्रदान करके की।  

चरामेति फाउंडेशन के राजेन्द्र ओझा एवं नितिन जैन ने बताया कि यह सेवा दिव्यांगो का जीवन सुगम और सरल बनाने के उद्देश्य से की गई।  लीलाशंकर साहु जी को उनके पुत्र के जन्मदिन के अवसर पर ट्राई सायकल मिलने से पिता से ज्यादा  खुशी पुत्र को मिली। वहीं 30-40 रुपए की रोजी कमाने वाले मुन्नालाल देवांगन जी को बैटरी चलती ट्राय सायकल मिलने से काफी उत्साह वर्धन हुआ। अब देवांगन स्वयं का रोजगार  लगाने का विचार कर रहे है। उनकी खुशी उनके चेहरे में आंखो में साफ साफ दिखाई दे रही थी।इसी के साथ चलने फिरने में असमर्थ कुमारी अंजली संघोडे को व्हीलचेयर प्रदान की गई। समस्त लाभार्थियों के परिवार ने चरामेति फाउंडेशन के प्रति आभार व्यक्त किया।

उपरोक्त कार्यक्रम संजय सिन्हा, प्रकाश चौहान,  निखिल, डॉ. मनोज लांजेवार, प्रज्जवल शुक्ला, नवीन जैन मोदी, आशीष जैन, सोनू दानपति, शशीष मोदी, भूषण साहू, यशो भद्र जैन,  संतोष देवांगन, कुमार यादव, श्रीमति डिंपल मिश्रा, लालिमा साहु, श्रीमति अनिता अग्रवाल, फरजाना खातून, श्रीमति पदमा दीवान,श्रीमति खुशबु साहु, सुधा पांडे, रंजीत रात्रे आदि के सहयोग एवं उपस्थिति में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन  प्रेमप्रकाश साहु एवं आभार रोशन बहादुर सिंह द्वारा व्यक्त किया गया।

You may have missed