September 21, 2024

‘या तो सुधर जाओ, वरना…’, कोहली-धोनी की बेटी पर कमेंट करने वालों पर भड़कीं Swati Maliwal

 नई दिल्ली  
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ऑनलाइन ट्रोल्स को कड़ी चेतावनी दी है। दरअसल, सोमवार को दिल्ली पुलिस ने दिल्ली महिला आयोग की शिकायत पर उन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, जो सोशल मीडिया पर क्रिकेटर विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी की बेटी को लेकर भद्दे कमेंट कर रहे थे। दिल्ली पुलिस की इस कार्रवाई के बाद स्वाति मालीवाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि ये ऑनलाइन ट्रोल्स या तो सुधर जाएं, या फिर जेल जाने के लिए तैयार रहें।
 
'दी जा रही हैं रेप की धमकियां'
दिल्ली महिला आयोग की शिकायत के बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आईटी एक्ट की धाराओं में अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। स्वाति मालीवाल ने कहा, 'क्रिकेटरों की पत्नी और बेटियों को लेकर सोशल मीडिया पर इस तरह की टिप्पणियां लगातार बढ़ रही हैं। यहां तक कि उन्हें रेप की धमकियां भी दी जा रही हैं। इन दिनों देखा जा रहा है कि ये ट्रोल खुलेआम किसी भी सेलिब्रिटी या क्रिकेटर की पत्नी के बारे में अभद्र टिप्पणी कर देते हैं। ये लोग उनकी दो और सात साल की बेटियों को भी नहीं बख्श रहे। उनके बारे में गलत बातें लिखना और गालियां देना इन ट्रोल्स के लिए आम हो गया है।'
 

'इन लोगों से सात साल की बच्ची भी सुरक्षित नहीं'
स्वाति मालीवाल ने आगे कहा, 'अगर किसी को कोई क्रिकेटर या सेलिब्रिटी पसंद नहीं है, उसे इनके मैच और फिल्में नहीं देखनी चाहिए। लेकिन, ये लोग उन क्रिकेटर और सेलिब्रिटी के परिवार को टारगेट करते हैं। उनकी छोटी बच्चियों और पत्नियों को लेकर भद्दे कमेंट करते हैं, जिसे किसी भी तरह से बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आज इन लोगों से एक सात साल की बच्ची भी सुरक्षित नहीं है।'