October 20, 2024

अश्विन का वनडे वर्ल्ड कप पर ये आइडिया कप्तान रोहित को बहुत पसंद आया, बोले- टीमों को फायदा उठाते नहीं देखना चाह

 हैदराबाद 

रोहित शर्मा ने रविचंद्रन अश्विन के वनडे विश्व कप में ओस के प्रभाव को कम करने के लिए मैच जल्दी शुरू करने के विचार का मंगलवार को समर्थन किया क्योंकि भारतीय कप्तान नहीं चाहते कि किसी बड़ी प्रतियोगिता में किसी टीम को अनुचित फायदा मिले। शाम के समय जब मैदान पर ओस गिरती है तो गेंदबाजों के लिए गेंद को पकड़ना मुश्किल हो जाता है जिससे लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम के लिए बल्लेबाजी करना आसान हो जाता है। अश्विन ने अक्टूबर-नवंबर में भारत में खेले जाने वाले विश्व कप के मैच सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर शुरू करने का प्रस्ताव दिया था। आमतौर पर भारत में एकदिवसीय मैच दोपहर एक बजकर 30 मिनट प शुरू होते हैं। हालांकि मीडिया अधिकार हासिल करने के लिए बड़ी रकम का भुगतान करने वाले प्रसारकों से इस विषय पर अंतिम निर्णय लेने की अपेक्षा की जाती है।

रोहित ने बुधवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाले पहले वनडे से पूर्व कहा, ''यह एक अच्छा विचार है। यह एक विश्व कप है। आप नहीं चाहते कि टॉस की भूमिका अधिक हो। आप इसे पूरी तरह से हटाना चाहते हैं। मुझे जल्दी शुरुआत का विचार पसंद है लेकिन नहीं पता कि क्या यह संभव है। प्रसारणकर्ता फैसला करेंगे (हंसते हुए)।'' उन्होंने कहा, ''आदर्श रूप से आप टीमों को ओस का फायदा उठाते हुए नहीं देखना चाहते। आप चाहते हैं कि क्रिकेट दूधिया रोशनी में ओस की मौजूदगी में बल्लेबाजी टीम को फायदे के बिना खेला जाए।'' 

वहीं, रोहित ने सात बल्लेबाजों और चार विशेषज्ञ गेंदबाजों को खिलाए जाने के बारे में पूछे जाने पर कहा, ''ईमानदारी से कहूं तो मैं किसी भी चीज से समझौता नहीं करना चाहता।'' रोहित ने कहा, ''आप अपनी सर्वश्रेष्ठ एकादश खिलाना चाहते हैं। नंबर आठ और नौ हमारे लिए एक चुनौती होने जा रही है, कोई ऐसा जो उस क्रम पर बल्लेबाजी कर सके। इसलिए हमने शारदुल को टीम में शामिल किया। वह हमें आठवें नंबर पर फायदा पहुंचा सकता है।'' 

उन्होंने कहा, ''हम अलग-अलग परिस्थितियों में पूरे भारत में (विश्व कप के दौरान) खेलेंगे। हमें हर चीज का आकलन करने की जरूरत है। क्या हम तीन स्पिनरों के साथ खेल सकते हैं। सौभाग्य से हमारे पास ऐसे स्पिनर हैं जो बल्लेबाजी कर सकते हैं – अक्षर, वैशी (वाशिंगटन सुंदर), शाहबाज और जड्डू (रविंद्र जडेजा)।'' भारतीय कप्तान ने चहल और कुलदीप यादव का जिक्र करते हुए कहा, ''ये ऐसे खिलाड़ी हैं जो हमें गहराई दे सकते हैं जिसकी हम तलाश कर रहे हैं, लेकिन दो स्तरीय कलाई के स्पिनरों को नहीं भूलना चाहिए।'' 

रोहित ने अपने घरेलू मैदान में सिराज के पहले वनडे से पूर्व इस तेज गेंदबाज की जमकर तारीफ की। कप्तान ने कहा कि सिराज ने पिछले दो वर्षों में सभी प्रारूपों में काफी सुधार किया है। उन्होंने कहा, ''वह हमारे लिए एक बहुत महत्वपूर्ण खिलाड़ी है। उसने पिछले दो वर्षों में अपनी लाइन और लेंथ में बहुत सुधार किया है। अब हमें उसकी आउटस्विंग देखने को मिल रही है। वह अपनी स्विंग के लिए नहीं जाना जाता था लेकिन उसने श्रीलंका के खिलाफ ऐसा किया। वह अगर नई गेंद से लगातार ऐसा कर सकता है तो यह टीम के लिए बहुत अच्छा है।''