September 21, 2024

88 साल के बुजुर्ग ने जीती 5 करोड़ की लॉटरी, 40 साल से आजमा रहे थे किस्मत

 पंजाब

पंजाब में 88 साल के बुजुर्ग ने 5 करोड़ रुपये की लॉटरी जीती है। उन्होंने बताया कि वह पिछले 35-40 सालों से लॉटरी खरीद रहे हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वह अपनी जीती रकम को कहां खर्च करेंगे। पंजाब के डेराबस्सी में रहने वाले महंत द्वारका दास ने पांच करोड़ रुपये की लॉटरी जीती है। वह 88 साल के हैं। एएनआई से बातचीत में उन्होंने कहा, मैं खुश महसूस कर रहा हूँ। मैं पिछले 35-40 सालों से लॉटरी खरीद रहा हूं। जीत की रकम अपने दोनों बेटों और अपने 'डेरा' में बांट दूंगा।

लॉटरी निदेशक करम सिंह ने लॉटरी के विजेता की घोषणा की थी। उन्‍होंने बताया पंजाब राज्‍य लोहड़ी मकर संक्रांति बम्पर लॉटरी 2023 के परिणाम 16 जनवरी को घोषित किए गए थे। इसमें महंत द्वारका दास ने 5 करोड़ रुपये का पहला पुरस्कार जीता है। प्रक्रिया पूरी करने के बाद 30 प्रतिशत टैक्स काटकर बाकी की राशि विजेता परिवार को दे दी जाएगी।

वहीं, महंत द्वारका दास के पुत्र नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मेरे पिता ने मेरे भतीजे को लॉटरी टिकट खरीदने के लिए पैसे दिए थे। इसके बाद उन्‍होंने लॉटरी जीती और हम सब बहुत खुशी महसूस कर रहे हैं।
 

You may have missed