November 22, 2024

फेसबुक जानबूझ कर यूजर्स के फोन की बैटरी को करता है खत्म : George Hayward

पिछले कुछ महीनों में टेक कंपनियों ने करीब 70,000 लोगों को नौकरी से निकाल दिया है। कर्मचारियों की छंटनी करने वाली कंपनियों में Alphabet, Amazon, Meta, Twitter, Microsoft और Salesforce जैसी बड़ी कंपनियों के नाम शामिल हैं। इनके अलावा Tesla, Netflix, Snap और Spotify जैसी कंपनियों में भी भारी छंटनी हुई है। अब Meta के एक पूर्व कर्मचारी ने दावा किया कि फेसबुक जानबूझ कर यूजर्स के फोन की बैटरी को खत्म करता है। यह काम फेसबुक फीचर की टेस्टिंग की आड़ में करता है।

Meta के पूर्व कर्मचारी George Hayward का दावा है कि उन्होंने इस तरह के फीचर की टेस्टिंग में हिस्सा लेने से मना कर दिया था, इसलिए उन्हें नौकरी से निकाल दिया गया। फीचर की टेस्टिंग से मना करने पर George के बॉस ने कहा था कि कंपनी कुछ लोगों का नुकसान कर बड़ी संख्या में लोगों की मदद कर सकती है। George ने अमेरिका में मैनहैटन के फेडरल कोर्ट में मेटा के खिलाफ मुकदमा दाखिल किया है। मुकदमे में कहा गया है कि फेसबुक के यूजर्स को उनके फोन तक तब एक्सेस नहीं मिलने की आशंका है जब उन्हें इसकी सबसे अधिक जरूरत है।

George के वकील ने क्या कहा
George की ओर से मुकदमा लड़ रहे वकील ने कहा कि यह गैर-कानूनी है और बहुत बुरा है कि किसी भी यूजर्स के फोन की बैटरी के साथ कंपनी कभी भी गड़बड़ कर सकती है। वकील के मुताबिक George को एक ट्रेनिंग डॉक्युमेंट दिया गया था जिसमें नेगेटिव टेस्ट करने के तरीके के बारे में बताया गया था, हालांकि मेटा ने इस संबंध में अभी तक कोई बयान जारी नहीं किया है। George ने अमेरिका में मैनहैटन के फेडरल कोर्ट में मुकदमा दाखिल किया है।

You may have missed