PM मोदी 12 को करेंगे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के सोहना-दौसा खंड का उद्घाटन, इन 5 राज्यों का सफर होगा आसान
नई दिल्ली
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के सोहना-दौसा खंड का उद्घाटन करेंगे। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का उद्घाटन पहले 4 फरवरी को होना था। इससे दिल्ली और जयपुर के बीच यात्रा का समय लगभग दो घंटे कम हो जाएगा। नितिन गडकरी ने ट्वीट किया, "तारीख में बदलाव। अब माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 फरवरी को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे के सोहना-दौसा खंड का उद्घाटन करेंगे।"
गडकरी ने पहले ट्वीट किया था, "4 फरवरी को पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन किया जा रहा है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का सोहना-दौसा खंड यात्रियों को दो घंटे में दिल्ली से जयपुर पहुंचने की सुविधा प्रदान करेगा।" दिल्ली और जयपुर के बीच की दूरी लगभग 270 किलोमीटर है। इस एक्सप्रेसवे से दिल्ली और जयपुर के बीच यात्रा का समय लगभग दो घंटे कम हो जाएगा।
सोहना (हरियाणा)-दौसा (राजस्थान) खंड नई दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का पहला चरण है। लगभग 1,390 किलोमीटर लंबा, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा। यह दिल्ली और मुंबई के बीच यात्रा के समय को 24 घंटे से घटाकर 12 घंटे कर देगा। इसके मार्च 2023 तक पूरा होने की संभावना है। इसे भारतमाला परियोजना के पहले चरण के हिस्से के रूप में बनाया जा रहा है।
यह आठ लेन का एक्सप्रेसवे है, जिसे 12 लेन तक बढ़ाया जा सकता है। यह एक्सप्रेसवे दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और गुजरात से होकर गुजरेगा।
एक्सप्रेसवे से जुड़ी कुछ खास बातें
1380 किलोमीटर है दिल्ली से मुंबई तक एक्सप्रेसवे की लंबाई
276 किलोमीटर एक्सप्रेसवे पहले चरण के तहत खोला जाएगा
8 लेन का है एक्सप्रेसवे
2.19 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से टोल लिया जाएगा
जुड़ने वाले शहर – गुरुग्राम के सोहना, नूंह, मेवात, अलवर व दौसा
जुड़ने वाले एक्सप्रेसवे – ईस्टर्न और वेस्टर्न एक्सप्रेसवे
दौसा तक करीब साढ़े 3 घंटे और जयपुर तक 5 घंटे में पहुंचा जा सकेगा
एक्सप्रेसवे पर वाहन को बिना रोके फास्टैग के जरिए टोल लिया जाएगा