October 20, 2024

न्यूजीलैंड को लगा तगड़ा झटका, काइल जैमीसन की वापसी को लेकर जल्दबाजी पड़ी महंगी

नई दिल्ली  
वुमेंस क्रिकेट के लिए आज बड़ा दिन था, खासकर भारतीय महिला क्रिकेट के लिए 13 फरवरी का दिन बहुत अहम था, क्योंकि आज वुमेंस प्रीमियर लीग यानी WPL के पहले सीजन का ऑक्शन मुंबई में आयोजित किया गया। आईपीएल की तर्ज पर WPL के लिए ऑक्शन हुआ, जिसमें पांच टीमों ने कुल 87 खिलाड़ियों को खरीदा। तीन टीमों ने 18-18 खिलाड़ी, जबकि दो टीमों ने 16 और 17 खिलाड़ियों को खरीदा। इसमें मुंबई, दिल्ली, बेंगलुरु, यूपी और गुजरात की फ्रेंचाइजी ने भाग लिया।

कुल 59 करोड़ 50 लाख रुपये में 5 टीमों ने 87 खिलाड़ियों को खरीदा, जिनमें सबसे महंगी स्मृति मंधाना रहीं, जिनको आरसीबी ने 3 करोड़ 40 लाख रुपये खर्च करके अपने साथ जोड़ा था। सभी टीमों के पर्स में 12-12 करोड़ रुपये थे। इस तरह 35 लाख रुपये दिल्ली कैपिटल्स, 5 लाख रुपये गुजरात जाएंट्स और 10 लाख रुपये आरसीबी ने बचाए। मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स टीम का पर्स खाली रह गया। यहां तक कि यूपी की टीम 16 और मुंबई 17 खिलाड़ी ही खरीद सकी।