October 20, 2024

चेतेश्वर पुजारा को 100वें टेस्ट पर सुनील गावस्कर से मिली स्पेशल कैप

 नई दिल्ली

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी चार मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। भारतीय स्टार बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा के लिए यह मैच बेहद खास है, यह उनके टेस्ट करियर का 100वां टेस्ट हैं, वह इस मुकाम तक पहुंचने वाले 13वें भारतीय बने हैं। पुजारा से पहले भारत के लिए सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, विराट कोहली व कपिल देव जैसे अन्य दिग्गज खिलाड़ी 100 टेस्ट खेल चुके हैं। पुजारा की इस खास उपलब्धि पर मैच से पहले भारतीय पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने उन्हें एक स्पेशल कैप सौंपी।
 
पुजारा ने इस दौरान कहा 'आपसे (गावस्कर से) यह कैप प्राप्त करना सम्मान की बात है, आप जैसे दिग्गजों ने मुझे प्रेरित किया है। मैं एक युवा के रूप में भारत के लिए खेलना चाहता था लेकिन मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं 100 टेस्ट मैच खेलूंगा। टेस्ट क्रिकेट मेरे लिए अंतिम प्रारूप है, यह आपको जीवन की तरह ही चुनौती देता है। मैं आप सभी युवाओं को भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए कड़ी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित करता हूं। मैं अपनी पत्नी, अपने परिवार, बीसीसीआई में सभी को और अपने सभी साथियों को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने इस पूरी यात्रा में मेरा साथ दिया।'