October 21, 2024

सेमीफाइनल में पहुंचने से एक कदम दूर भारत, जानें कब, कहां और कैसे देखें

नई दिल्ली

 विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय महिला टीम अपना तीसरा मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी। आज का मुकाबला जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर जाएगी। भारत और इंग्लैंड की टीमें इस टूर्नामेंट में अपने-अपने पहले दो मुकाबले जीतकर यहां पहुंची है। टीम इंडिया ने पाकिस्तान को धूल चटाकर अपने अभियान का आगाज किया था, इसके बाद उन्होंने वेस्टइंडीज को मात दी। वहीं बात इंग्लैंड की करें तो उन्होंने अभी तक वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ मैच जीते हैं। ग्रुप बी की प्वाइंट्स टेबल में बेहतर नेट रन रेट होने की वजह से इंग्लैंड की टीम भारत के आगे हैं। आइए एक नजर भारत बनाम इंग्लैंड विमेंस टी20 वर्ल्ड कप मुकाबले से जुड़ी अहम जानकारियों पर डालते हैं-
 

इंडिया विमेंस बनाम इंग्लैंड विमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 मैच कब होगा?

भारत और इंग्लैंड के बीच विमेंस टी20 विश्व कप 2023 का मैच 18 फरवरी को खेला जाएगा।

INDW vs ENGW मैच कहां खेला जाएगा?

भारत और इंग्लैंड के बीच विमेंस टी20 विश्व कप 2023 का 14वां मैच सेंट जॉर्ज पार्क, गेकेबेरा में खेला जाएगा।