November 23, 2024

अनूप जलोटा ने बिखेरा आवाज का जादू, मंत्रमुग्ध हुए श्रोता

समन्वय भवन में सोमवार को रवींद्र जैन के गीतों की शाम एवं पद्मश्री अनूप जलोटा के भजनों की प्रस्तुति का आयोजन आरके क्रिएशन की ओर से किया गया। इस मौके पर भजन सम्राट अनूप जलोटा ने ऐसी लागी लगन…, रंग दे चुनरिया…, वो काला एक बांसुरीवाला… और श्याम तेरी बंसी पुकारे राधा नाम… जैसे भजनों की प्रस्तुति देते हुए श्रोताओं को भक्तिरस से सराबोर कर दिया। उनकी मखमली आवाज के जादू ने संगीतरसिकों को आनंदित करने में कसर नहीं छोड़ी और सभागार में उनकी हर प्रस्तुति के बाद देर तक करतल ध्वनि गूंजती रही। इस मौके पर शहर के गायक कलाकार अरविंद दयाल शर्मा हर हंसी चीज का तलबगार हूं मैं…, तैरीफ ने चौपाई मंगल भवन अमंगलहारी…, पलछिन जोशी ने चिठिए पंख लगा के उड़ जा…, राशिनील ने सुन साहिबा सुन प्यार की धुन…, अजय मिश्रा ने गोरी तेरा गांव बड़ा प्यारा…, संतोष चौकसे ने कौने दिशा में चला रे बटोहिया… और मुकेश तिवारी ने तू जो मेरे सुर में सुर मिला ले… जैसे पद्मश्री सम्मान प्राप्त स्व. रवींद्र जैन के संगीतबद्ध फिल्मी गीतों की प्रस्तुति दी।

अंगदान व देहदान करने वाले 40 परिवारों का किया सम्मान
इस मौके पर अंगदान के प्रति जागरूकता के लिए कार्य करने वाला किरण फाउंडेशन के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में अंगदान व देहदानी 40 परिवारों के निस्वार्थ योगदान के लिए सम्मानित किया गया। वहीं, अनूप जलोटा ने अंगदान के प्रति जागरूकता के लिए किरण फाउंडेशन द्वारा किए जा रहे उत्कृष्ट कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने किरण फाउंडेशन के ध्येय वाक्य ‘अंग दान बचाए अनेक जान’ को लोगों तक पहुंचाकर इसे जनआंदोलन बनाने की आवश्यकता बताई।