OnePlus 11R की सेल शुरू, पहली ही सेल में डिस्काउंट
नई दिल्ली
कुछ ही समय पहले OnePlus 11R को लॉन्च किया गया था। आज से इस फोन की सेल शुरू हो गई है। इस फोन की कीमत 39,999 रुपये से शुरू होती है। इसके साथ कई ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। इसके बाद फोन की कीमत और भी कम हो जाएगी। चलिए जानते हैं OnePlus 11R की कीमत और ऑफर्स।
OnePlus 11R की भारत में कीमत:
OnePlus 11R दो स्टोरेज वेरिएंट में आता है। पहला वेरिएंट 8GB रैम और 128GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत 39,999 रुपये है। इसमें 16GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 44,999 रुपये है। इसे गैलेक्टिक सिल्वर और सोनिक ब्लैक कलर्स में उपलब्ध कराया गया है।
ऑफर्स की बात करें तो इसे अमेजन और कंपनी के आधिकारिक चैनल से खरीदा जा सकेगा। इसके साथ 1,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट दिया जाएगा। साथ ही 12 महीने तक नो-कॉस्ट ईएमआई विकल्प भी दिया जा रहा है। यूजर्स वनप्लस, सैमसंग और आईओएस 4जी डिवाइसेज पर वनप्लस, वनप्लस स्टोर ऐप और वनप्लस एक्सपीरियंस स्टोर्स पर 3,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस पा सकते हैं।
वनप्लस का कहना है कि पहले 1,000 खरीदारों को वनप्लस गेमिंग ट्रिगर एक्सक्लूसिव तौर पर वनप्लस इंडिया की वेबसाइट और वनप्लस स्टोर ऐप पर मिलेगा। इसके साथ 18,050 रुपये तक का ऑफर दिया जा रहा है। पूरी एक्सचेंज वैल्यू के बाद फोन को 21,949 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
वनप्लस 11आर के फीचर्स:
OnePlus 11R में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 SoC प्रोसेसर दिया गया है। इसमें पंच-होल डिजाइन के साथ 6.7 इंच का एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। साथ ही 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है। साथ ही 100W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी भी दी गई है। इसमें 50 मेगापिक्सल का Sony IMX890 सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा सेंसर शामिल है। सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। OnePlus 11 5G हसलबल्ड-ट्यून कैमरों के साथ आता है।