September 19, 2024

दिल्ली: दो सगे भाइयों को अवारा कुत्तों ने नोच-नोचकर मार डाला, शरीर के कर डाले कई टुकड़े

नई दिल्ली
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को एक रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना सामने आई है। दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में दो भाइयों को कुत्तों ने नोच-नोचकर मार डाला। वसंत कुंज की इस घटना से हर कोई खौफ में है। यहां पांच से छह कुत्तों ने दो सगे भाइयों को नोच -नोच कर मार डाला।

खास बात है कि बड़े भाई को 2 दिन पहले कुत्तों ने नोचा था, जबकि छोटे भाई को कुत्तों ने रविवार को नोच- नोच कर मार डाला। जिन दो भाइयों की कुत्तों के नोचने से मौत हुई है, उनमें बड़े भाई की उम्र 7 वर्ष ओर छोटे भाई की उम्र 5 वर्ष बताई जा रही है। तीन भाइयों में दोनों छोटे भाई थे। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवा दिया है।

कुत्तों को पकड़ने पहुंची टीम
बताया जा रहा है कि बच्चे के शरीर पर कुत्तों के काटने के बहुत सारे निशान पाए गए हैं। घटना सामने आने के बाद मौके पर कुत्तों को पकड़ने के लिए दिल्ली नगर निगम की गाड़ियां मौके पर पंहुची हैं। बच्चों के स्वजन का आरोप है कि पहले बच्चे की मौत के बाद निगम की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई थी।