October 20, 2024

भजन कलाकारों की अजीबोगरीब प्रस्तुति, जमकर नाचने लगे कृषि मंत्री कमल पटेल

भोपाल
मालवा, निमाड़ , नर्मदा  अंचल में लंगडी भजन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। जो  ग्रामीण क्षेत्रों में काफी लोकप्रिय  है। लंगडी  भजनों के माध्यम से कलाकारों की टीम धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक विषयों पर गानों को गाते हुए दर्शकों को रोमांचित कर देते हैं। शनिवार को हरदा जिले के ग्राम रैसलपुर में लंगडी भजन प्रतियोगिता का आयोजन था और जिसमें अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री कमल पटेल पहुंचे थे।

भजन कलाकारों द्वारा भजनों के माध्यम से कृषि मंत्री कमल पटेल का वेलकम किया। तो दूसरी और हरदा में फिर कमल खिलाने का उद्घोष किया। तो दूसरी तरफ कलाकारों के भजनों पर कृषि मंत्री पटेल खूब थिरके भी। लंगडी भजन प्रतियोगिता में भगवा, रामराज,भाजपा,मोदी ,योगी के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की लाडली बहना योजना के भजनों की झलक भी इस प्रतियोगिता में देखने को मिली। कृषि मंत्री कमल पटेल ने गांव में  25 लाख रुपए की लागत से सामुदायिक भवन बनाने की घोषणा भी की।

You may have missed