September 20, 2024

हमारा ऐक्शन तो सख्त ही होगा, अजित पर अब शरद पवार ने दिखाए तेवर; लगने लगे कयास

 मुंबई

अजित पवार के पार्टी से अलग होने के कयासों को भले ही एनसीपी दबाने की कोशिश कर रही है, लेकिन धुंआ है तो जरूर आग भी लगी ही है। खुद शरद पवार के बयान भी इसी बात का संकेत दे रहे हैं। एनसीपी के मुखिया शरद पवार ने एक बार फिर से पार्टी में सब कुछ सही ना होने का संकेत देते हुए कहा कि यदि कोई पार्टी से अलग ही जाना चाहता है तो वह ऐसा कर सकता है। यह उनकी रणनीति हो सकती है। यदि हमें कोई स्टैंड लेना होगा तो हम कड़ा फैसला लेंगे। इस मसले पर कुछ भी बोलना ठीक नहीं है। इस मसले पर हमने कोई बात ही नहीं की है। अजित पवार को लेकर उठे सवालों पर दिग्गज नेता ने यह बात कही।

शरद पवार ने कहा कि पार्टी में अजित पवार को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि रविवार को पार्टी की बैठक में कोई बात ही नहीं हुई। हालांकि रविवार सुबह सुप्रिया सुले ने अजित दादा के उस बयान का समर्थन किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि मैं सीएम पद के लिए तैयारी कर रहा हूं। सुप्रिया सुले ने कहा कि राजनीति में महत्वाकांक्षा रखना कोई गलत बात नहीं है। सुले ने कहा, 'राजनीति में महत्वाकांक्षा होना या कोई सपना देखना गलत नहीं है। हर कोई सोचता है, इसलिए मैं नहीं मानती कि खुलकर बोलने में कुछ गलत है। यहां तक कि वे अपनी महत्वाकांक्षा के बारे में बोलने में काफी ईमानदार हैं।'

You may have missed