September 21, 2024

इंटरनेशनल विरोध चाहते हैं पहलवान? पूरे खेल जगत को घेरा, बड़े क्रिकेटरों से सवाल

नई दिल्ली

दिल्ली के जंतर मंतर पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने अब पूरे खेल जगत को घेरने की तैयारी कर ली है। स्टार रेसलर विनेश फोगाट ने तो देश के बड़े क्रिकेटर्स की 'चुप्पी' पर भी सवाल उठा दिए हैं। साथ ही इस मामले की तुलना ब्लैक लाइव्स मैटर से कर दी है। हाल ही में उन्होंने इंडियन ओलंपिक संघ की अध्यक्ष और महान एथलीट पीटी ऊषा की भी आलोचना की।बुधवार को एक कार्यक्रम के दौरान फोगाट ने कहा, 'पूरा देश क्रिकेट की पूजा करता है, लेकिन एक भी क्रिकेटर ने अब तक कुछ नहीं कहा है। हम यह नहीं कह रहे कि हमारे पक्ष में बोलो, लेकिन एक न्याय का संदेश तो दे सकते हैं। मुझे यही दुख है…। फिर चाहे क्रिकेटर्स हों, बैडमिंटन खिलाड़ी हों, एथलेटिक्स हो या बॉक्सिंग हो…।' फोगाट ने जानकारी दी है कि उन्होंने और बजरंग पूनिया ने खिलाड़ियों से इस मामले में बोलने की अपील की है।

ब्लैक लाइव्स मैटर का जिक्र
उन्होंने अमेरिका में शुरू हुए ब्लैक लाइव्स मैटर आंदोलन का भी जिक्र किया, जिसमें दुनियाभर के कई बड़े खिलाड़ियों ने प्रतिक्रिया दी। फोगाट ने कहा, 'ऐसा नहीं है कि हमारे देश में बड़े एथलीट्स नहीं हैं। क्रिकेटर्स हैं…। अमेरिका में ब्लैक लाइव्स मैटर के दौरान उन्होंने समर्थन दिखाया। क्या हम इतने के भी लायक नहीं हैं।'

उन्होंने कहा, 'हमें नहीं पता कि वो किस बात से डर रहे हैं। मुझे समझ आता है कि वे इस बात से चिंतित हो सकते हैं कि इससे उनकी स्पॉन्सरशिप और ब्रैंड एंडोर्समेंट डील प्रभावित हो सकती हैं। शायद इसलिए वे विरोध कर रहे खिलाड़ियों के साथ खुद को जोड़ना नहीं चाहते।' रेसलर ने कहा, 'जब हम जीतते हैं, तो आप आगे आकर बधाई देते हैं। जब ऐसा होता है, तो क्रिकेटर्स भी ट्वीट करते हैं। अभी क्या हो गया? क्या आप सिस्टम से इतना डरते हैं? या उनके दाल में भी काला है, ये मान के चलें हम।'

क्या है मामला
WFI अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ कुछ महिला खिलाड़ियों ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं। इससे पहले भी बजरंग पूनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक जैसे कई खिलाड़ी प्रदर्शन कर चुके हैं, लेकिन जांच की बात होने पर वे वापस चले गए थे। अब अप्रैल में उन्होंने दोबारा जंतर मंतर पर विरोध शुरू कर दिया है। वे इस मामले में गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।