October 19, 2025

NEET UG 2023 में इंदौर से 25 हजार विद्यार्थी होंगे शामिल

इंदौर

नीट यूजी (नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट) यूजी 2023 के लिए के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। पोर्टल neet.nta.nic.in से इसे डाउनलोड किया जा सकता है। प्रवेश परीक्षा सात मई को होगी। ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, वे आफिशियल वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए विद्यार्थियो को आवेदन संख्या और जन्म तिथि की डिटेल्स देनी होगी। एडमिट कार्ड में एक्जाम सेंटर, परीक्षा की टाइमिंग और अन्य गाइडलाइंस दी गई है। देशभर से इस बार परीक्षा में 20 लाख और इंदौर के 25 परीक्षा केंद्रों पर करीब 25 हजार विद्यार्थी परीक्षा देंगे।

विशेषज्ञों का कहना है कि विधार्थी गाइडलाइंस के हिसाब से परीक्षा में शामिल हों। क्योंकि बिना एडमिट कार्ड के किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

इस साल करीब 20 लाख अभ्यर्थियों के परीक्षा में शामिल होने की उम्मीद है। परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5.20 बजे तक आयोजित की जाएगी।