CBSE 10th 12th Result 2023: 6 अंकों के सिक्योरिटी पिन से मार्कशीट व सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकेंगे छात्र
नई दिल्ली
CBSE Result 2023: सीबीएसई 10वीं 12वीं रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स एक छह अंकों के सिक्योरिटी पिन के जरिए डिजिलॉकर ( DigiLocker ) से अपनी मार्कशीट कम सर्टिफिकेट और माइग्रेशन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकेंगे। यह छह अंकों का सिक्योरिटी पिन उन्हें अपने स्कूल से मिलेगा। इस पिन की मदद से स्टूडेंट्स डिजिलॉकर अकाउंट पर जाकर अपनी डिजिटल मार्कशीट व सर्टिफिकेट समेत विभिन्न एकेडमिक डॉक्यूमेंट्स डाउनलोड कर पाएंगे। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने बुधवार को एक नोटिस जारी कर यह जानकारी दी। स्टूडेंट्स के डेटा की प्राइवेसी और सुरक्षा मजबूत करने के लिए सीबीएसई ने पिछले साल से इस छह अंकों के सिक्योरिटी पिन वाली व्यवस्था को शुरू किया था।
सीबीएसई ने नोटिस में कहा है कि 10वीं 12वीं का रिजल्ट बहुत जल्द घोषित होने वाला है। स्टूडेंट वाइज सिक्योरिटी पिन की फाइल स्कूलों को मुहैया करा दी जाएगी। सभी स्कूल अपने अपने डिजिलॉकर अकाउंट पर जाकर इस फाइल को डाउनलोड कर सकेंगे। स्कूलों को cbse.digitallocker.gov.in/public/auth/login पर जाकर लॉग इन एज स्कूल ( Login As School ) करना होगा। अपनी डिटेल्स डालकर वे लॉगइन कर पाएंगे। यहां से सिक्योरिटी पिन फाइनल डाउनलोड होने के बाद स्कूल इन्हें सुरक्षित ढंग से छात्रों को अलग अलग वितरित कर सकेंगे।