September 21, 2024

नॉर्थ ईस्ट को जल्द मिलेगी पहली वंदे भारत एक्सप्रेस

 नई दिल्ली
नॉर्थ ईस्ट को जल्द ही पहली वंदे भारत एक्सप्रेस मिलेगी। यह ट्रेन न्यू जलपाईगुड़ी से गुवाहाटी के बीच सप्ताह में छह दिन चलेगी। यह 6 घंटे के भीतर ही लगभग 410 किमी की दूरी तय करेगी। ट्रेन सिलीगुड़ी के न्यू जलपाईगुड़ी से रवाना होगी और असम के गुवाहाटी पहुंचेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही इस ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं। इसको लेकर तैयारी अंतिम चरण में है। आपको बता दें कि देश के अब तक सेमी हाईस्पीड वाली 17 वंदे भारत एक्सप्रेस मिल चुकी है। हाल ही में हावड़ा-पुरी के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई गई थी।

रूट और टाइमिंग
न्यूज जलपाईगुड़ी से गुवाहाटी तक चलने वाली नई वंदे भारत एक्सप्रेस पांच स्टेशनों पर रुकेगी। यह ट्रेन न्यू अलीरुद्वार, न्यू बंगाईगांव और कामख्या में रुकेगी। ट्रेन नंबर 22227 न्यू जलपाईगुड़ी-गुवाहाटी वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 6:10 बजे रवना होगी और दोपहर 12 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। वहीं, गुवाहाटी से यह ट्रेन 22228 बनकर शाम 4:30 बजे रवाना होगी और रात 10:20 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी।

 

You may have missed