September 10, 2024

नक्सलियों के दण्डकारण्य महिला संगठन ने महिला पहलवानों के आंदोलन का किया समर्थन

जगदलपुर

नक्सलियों के दण्डकारण्य क्रांतिकारी आदिवासी महिला संगठन के प्रवक्ता रामको हिचामी ने प्रेस नोट जारी कर महिला पहलवानों पर हुए दमनकारी कार्यवाही की निंदा की है। तिरंगे को झुकने नहीं देने की पहलवानों के प्रयास को बल पूर्वक नाकाम करने का उल्लेख करते हुए नक्सल प्रवक्ता ने महिला पहलवानों को आंदोलन जारी रखने का आह्वान करते हुए महिला पहलवानों के आंदोलन को समर्थन देने की बात नक्सलियों ने प्रेस नोट में कही है। वहीं महिला पहलवानों के यौन शोषण के लिए जिम्मेदार भाजपा सांसद व कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह को तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की गई है।