नक्सलियों के दण्डकारण्य महिला संगठन ने महिला पहलवानों के आंदोलन का किया समर्थन

जगदलपुर

नक्सलियों के दण्डकारण्य क्रांतिकारी आदिवासी महिला संगठन के प्रवक्ता रामको हिचामी ने प्रेस नोट जारी कर महिला पहलवानों पर हुए दमनकारी कार्यवाही की निंदा की है। तिरंगे को झुकने नहीं देने की पहलवानों के प्रयास को बल पूर्वक नाकाम करने का उल्लेख करते हुए नक्सल प्रवक्ता ने महिला पहलवानों को आंदोलन जारी रखने का आह्वान करते हुए महिला पहलवानों के आंदोलन को समर्थन देने की बात नक्सलियों ने प्रेस नोट में कही है। वहीं महिला पहलवानों के यौन शोषण के लिए जिम्मेदार भाजपा सांसद व कुश्ती महासंघ के पूर्व अध्यक्ष ब्रजभूषण शरण सिंह को तुरंत गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की गई है।

You may have missed