September 19, 2024

आदिपुरुष की रिलीज से पहले नासिक के सीता गुफा पहुंचीं कृति सेनन

मुंबई

एक्ट्रेस कृति सेनन और एक्टर प्रभास इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ह्यआदिपुरुषह्ण को लेकर खूब चर्चा में है। उनकी यह फिल्म 16 जून को पर्दे पर दस्तक देने जा रही है। ऐसे में कृति और प्रभास रिलीजिंग से पहले फिल्म को जी-जान से प्रमोट करने में जुटे हुए हैं।

इसी बीच फिल्म में माता सीता का किरदार निभाने वाली कृति हाल ही में सीता गुफा और कालाराम मंदिर में दर्शन करने पहुंची, जहां से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। फिल्म दृश्यम फेम एक्ट्रेस इशिता दत्ता और वत्सल सेठ के घर जल्द ही बच्चे की किलकारी गूंजने वाली हैं। एक्ट्रेस शादी के 6 साल बाद वत्सल के बच्चे को जन्म देंगी।

अपने पहले बच्चे का स्वागत करने के लेकर कपल बेहद खुश है, जिसके लिए दोनों खूब तैयारियां कर रहे हैं। बेबी के जन्म से पहले पेरेंट्स-टू-बी इशिता-वत्सल ने नए घर में गृह प्रवेश कर लिया है, जिसकी झलकियां एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं।