September 18, 2024

‘….यह फैसला मेरी समझ से परे है’, रोहित शर्मा की कप्तानी पर भड़के सुनील गावस्कर

नई दिल्ली

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल का पहला दिन ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। ट्रेविस हेड के शतक और स्टीव स्मिथ की नाबाद 95 रनों की पारी के दम पर कंगारुओं ने दिन का खेल खत्म होने तक बोर्ड पर 327 रन लगा दिए हैं। दिन का खेल खत्म होने के बाद भारतीय पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर रोहित शर्मा पर खूब बरसे। उन्होंने इस खिताबी जंग में नंबर-1 टेस्ट स्पिनर आर अश्विन को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने के फैसले को समझ के परे बताया। गावस्कर टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन को लेकर काफी नाराज दिखे। उन्होंने कहा कि आप उनके जैसे खिलाड़ियों के लिए पिच को नहीं देखते हैं। इसके अलावा लिटिल मास्टर ने यह भी बताया कि वह अश्विन को किस गेंदबाज की जगह खिलाते।
 
स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए गावस्कर ने कहा 'भारत रवि अश्विन को नहीं खिलाकर बड़ी गलती की है। वह नंबर 1 रैंक के गेंदबाज हैं। आप उनके जैसे खिलाड़ियों के लिए पिच को नहीं देखते। आप वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेल रहे हैं और आप टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक गेंदबाज नहीं चुनते हैं। टीम इंडिया का यह फैसला मेरी समझ से परे है। मैंने उन्हें उमेश यादव के स्थान पर चुना होता, जो लय से बाहर हैं और लय में नहीं दिख रहे हैं।' अश्विन का रिकॉर्ड टेस्ट क्रिकेट में बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ बेमिसाल रहा है। उन्होंने क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में 229 बार बाएं हाथ के बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई हैं। ऑस्ट्रेलियाई बैटिंग ऑर्डर में भी चार लेफ्टी है, मगर इसके बावजूद टीम इंडिया में कोई ऑफ स्पिनर नहीं है।

 

You may have missed